आशीष सिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। तेजपाल सिंह राणा ( निगम पार्षद) साहिबाबाद विधानसभा -55 को राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने कैम्प कार्यालय पहुँचकर सम्मानित किया और क्षत्रिय सम्राट मिहिरभोज प्रतिहार जी की प्रतिमा सप्रेम भेंट की इस खास मौके पर नितिन चौहान, हरीश चौहान, अंकित पुंडीर, दुष्यंत तोमर, बाबा ठाकुर, प्रदीप तोमर, दीपक सिंह ,नरेंद्र सिंह राणा, केशव राणा, अनुभव तोमर, अंकित है सोलंकी, सागर परिहार, आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment