सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के कार्यालय पर शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद के जनसंपर्क कार्यालय राजेंद्र नगर में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई।

कार्यालय प्रभारी हरीश चंद शर्मा ने कहा कि शहीद भगत सिंह का बलिदान यह देश भुला नहीं सकता भगत सिंह इस देश के सच्चे देश भक्ति जिन्होंने अपनी जवानी में फांसी के फंदे को चुना।  

भगत सिंह भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। पहले लाहौर में बर्नी सैंडर्स की हत्या और उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट करके ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह को बुलन्दी प्रदान की। इन्होंने असेम्बली में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया। जिसके फलस्वरूप अंग्रेज सरकार ने इन्हें 23 मार्च को इनके दो अन्य साथियों, राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फाँसी पर लटका दिया गया। शहीद भगत सिंह हम सब के नायक हैं प्रेरणा स्रोत हैं आज उनकी जयंती  पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मदन राय, हरिचंद शर्मा, अविनाश शर्मा , नितिन शर्मा, आकाश कुमार, राहुल ठाकुर, ऋषि चौहान, गोलू सिंह, अंकित पंडित, राजवीर गुप्ता, आर्यन राजपुत , राहुल रावत , नीरज रावत, सचिन नेगी, मोहित चौधरी , ज्ञानू कुमार, शिवा पंडित , नीरज रावत आदि मौजूद रहे।

Comments