केला भट्टा में उमड़ा जनसैलाब, आरिफ मलिक का किया शानदार स्वागत




धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। केला भट्टा में आरिफ मलिक पूर्व प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड ने शानदार स्वागत व मीटिंग का आयोजन किया जिसमें जनसैलाब उमड़ा । समाजवादी पार्टी यूथ के मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ सिंह ने आज आओ चलो बूथ पर चौपाल करें कार्यक्रम के तहत गाजियाबाद केला भट्टा वार्ड नंबर 93  में बूथ पर उपस्थित लोगों ने बूथ भी जिताएंगे वोट भी बढाएंगे एवं अखिलेश जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनायेगे का संकल्प लिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राशिद मलिक जिला अध्यक्ष राहुल चौधरी महानगर अध्यक्ष हारून चौधरी हिमांशु पाराशर एहसान कुरेशी आशु चौधरी रोहिल युवा अखलाक भाई शाहनवाज खान नईम कुरैशी जावेद कुरेशी साजिद सैफी

Comments