पार्षद पिंटू सिंह ने किया पक्की नालियों व पक्की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद वार्ड नंबर 35 पिंटू सिंह ने सिकंदर यादव के मकान से बंगाली स्वीट तक पक्की नालियों व पक्की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया । इस मोकै पर पूर्व डिप्टी मेयर सुनील यादव , इंदर यादव , सिकंदर यादव ,लोकेश यादव , पार्षद सुरेंद्र सैन , आदी उपस्थित रहें स्थानीय निवासियों द्वारा पार्षद पिंटू सिंह का स्वागत किया गया , इस दौरान मान सिंह,  ललन सिंह, विकास राय , अनिल कुमार , अरविंद कुमार , सुनील सिंह, नवल किशोर, नथुनी , नरेश जाटव , नवसाद , साहिल आदि उपस्थित रहें ।।


Comments