लोहा मंडी में लगा वैक्सीनेशन कैंप, सैकड़ों लोगों ने लगवाई वैक्सीन



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। भारतवर्ष के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निःशुल्क वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन और जिला चिकित्सालय के सहयोग से गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के निवेदन पर आज दिनांक 6 सितंबर 2021 को गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में जैन आयरन स्टील कॉरपोरेशन 108 लोहामंडी पर स्थित गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल कार्यालय के परिसर में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसके उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक राकेश कुमार झा और श्रम विभाग के अपर श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव पधारे हुए थे, गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन और अन्य पदाधिकारियों ने दोनों अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया।

 राकेश झा उप महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल द्वारा आयोजित किए गए इस वैक्सीनेशन कैंप की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छा सेवा का कार्य किया गया है इससे कोरोना के बचाव में व्यापारियों,कर्मचारियों, स्टाफ,गरीब,मजदूर और जरूरतमंद को बहुत मदद मिलेगी साथ ही गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारियों के साथ एक सूक्ष्म बैठक में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण की योजनाओं के विषय पर भी चर्चा की।

अपर श्रमायुक्त रवि श्रीवास्तव ने भी वैक्सीनेशन के कार्य को एक पुण्य का कार्य बताते हुए लोहा व्यापारियों और लोहा विक्रेता मंडल की प्रशंसा करते हुए उन्होंने भी बैठक के दौरान श्रमिकों और मजदूरों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में चर्चा की।

बैठक से पूर्व दोनों अतिथियों ने बड़े ही व्यवस्थित ढंग से लगाए गए कैंप का भ्रमण किया और जिला जिला चिकित्सालय की टीम का गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से स्वागत सम्मान भी किया गया। आज के वैक्सीनेशन कैंप में सभी को बिना किसी पूर्व रजिस्ट्रेशन के प्रथम और दूसरी डोज 18 से 45 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए कोवी शील्ड वैक्सीन लगाई गई । रजिस्ट्रेशन कैंप स्थल पर ही किया गया उसके लिए जिला चिकित्सालय की टीम के साथ-साथ गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के परिवार के सदस्यों ने काफी योगदान दिया चार रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए थे और रजिस्ट्रेशन के लिए लोहा व्यापारियों के स्टाफ सूर्य स्टील से दीपक कुमार जैन आयरन एंड स्टील कॉरपोरेशन से नमन जैन विकास जैन तथा डॉ.जे.एस.तोमर के साथ-साथ व्यवस्था बनाने में सुशील कुमार जैन का विशेष सहयोग रहा इसी तरह चार ही वैक्सीन के लिए टेबल लगाई गई थी जिससे कि एक ही समय में 4 व्यक्तियों को बिना किसी अधिक भीड़ लगाए सुगमता से अधिक इंतजार ना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करके वैक्सीन का कार्य किया गया । जिला चिकित्सालय की ओर से डॉ.दीप्ति यादव के नेतृत्व में प्रदीप त्यागी की उपस्थिति में और अन्य स्टाफ विक्की सिंघानिया, कंचन सिंह,स्नेह लता,निर्मल, प्रियाऔर हिमानी के सहयोग से सफल कैंप हुआ । जिला चिकित्सालय के उपरोक्त सभी अनुभवी नर्सिंग स्टाफ ने अच्छे से आज वैक्सीन लगाई ।

लगभग, 500 से अधिक लोगों को आज वैक्सीन लगाई गई।

लोहा विक्रेता मंडल के पदाधिकारियों ने इसमें काफी सहयोग किया और सभी लोहा व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी का हार्दिक धन्यवाद ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता की मंडल की ओर से आज के कैंप मैं अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त जय कुमार गुप्ता,राजकुमार अग्रवाल,सुबोध गुप्ता, इंद्रमोहन कुमार,अमरीश जैन, दीपक सिंघल, सुशील जैन,राजीव अग्रवाल,अनुराग अग्रवाल, सतीश बंसल,गौरव मिगलानी,राजेश गोयल, विशाल अग्रवाल,प्रवीण गोयल,अनिल सिंघल ,मुकेश कुमार जेवर,सचिन जैन,और रेशू जैन इत्यादि के अतिरिक्त काफी संख्या में लोहा व्यापारी उपस्थित रहे।

लोहा मंडी क्षेत्र की मांग को देखते हुए जिला चिकित्सालय से निवेदन किया गया है उन्होंने कल दिनांक 7 सितंबर 2021 को एक और कैंप लगाने की अनुमति दे दी है, कल वैक्सीनेशनकैंप दोबारा उसी स्थान पर 108 लोहामंडी पर लगाया जाएगा ।

डॉ.अतुल कुमार जैन ने मुख्य अतिथियों का जिला चिकित्सालय की समस्त टीम,लोहा विक्रेता मंडल के समस्त पदाधिकारियों और व्यापारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।





Comments