नगर निगम पार्षद पिंटू का हुआ जोरदार स्वागत व सम्मान




दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। यूनिवन सोसायटी के लोगों ने किया पार्षद पिंटू सिंह का जोरदार स्वागत व सम्मान क्योंकि सोसायटी के अंतर्गत जलभराव की निकासी को लेकर पार्षद पिंटू ने जाम सीवर लाइन को जलकल विभाग की गाडियां बुलाकर सीवर लाइन को साफ क्लीन कराया जेसीबी से युनिवन सोसायटी के सभी गडडे को बराबर करवाया गया सोसायटी की समस्या से निजात दिलवाया, साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। इस मोकै पर सुनील शर्मा, पिंटू राय, रवि, सुजीत कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, संजय चौधरी, जितेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, रोहित कुमार, विकास राय, अनिल कुमार, अरूण कुमार, नौशाद, अमन कुमार, मीडिया बंधु दीपेंद्र सिंह राजपूत, अमित शर्मा, संजीव पांडे, वैभव शर्मा, भी उपस्थित रहें।



Comments