Wednesday, 8 September 2021

लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में लोहा मंडी में लगा चौथा वैक्सीनेशन कैंप



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज

गाजियाबाद। 7 सितंबर 2021 को चौथा वैक्सीनेशन कैंप लोहा मंडी में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में कार्यालय 108 जैन आयरन एंड स्टील कारपोरेशन परिसर में लगाया गया। बड़े ही सुनियोजित ढंग से वैक्सीन लगवाने के लिए आए हुए सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कैंप स्थल पर ही हुआ और वैक्सीनेशन कार्य भी तेजी से किया गया ।

लगभग 500 लोगों कोवीशील्ड की पहली और दूसरी डोज 18 वर्ष से 45 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए लगाई गई। आज के कैंप में  के. के.शर्मा सोशल चौकीदार ने भी पधार कर  का भ्रमण किया और सभी लोहा व्यापारियों द्वारा वैक्सीनेशन के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुए एक सूक्ष्म बैठक करके बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया।  वैक्सीनेशन कैंप में लोहा मंडी क्षेत्र के लोहा व्यापारियों उनके परिवारों के साथ-साथ स्टाफ कर्मचारियों और मजदूर भाइयों और उनके परिवारों ने वैक्सीन लगवा कर इस कैंप का लाभ लिया इस कैंप में उन लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिनके लिए वैक्सीन लगवाना अन्यथा मुश्किल होता अतुल कुमार जैन ने जिला चिकित्सालय से आई टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

कैंप में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के संरक्षक भूपेंद्र बंसल और सलाहकार आनंद प्रकाश की विशेष उपस्थिति रही ।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त सुबोध गुप्ता, राजीव मंगल,इंद्र मोहन कुमार,दीपक सिंघल,सतीश बंसल,मोहनलाल अग्रवाल, सुरेश गुप्ता राजीव खन्ना राजेश मित्तल,सुनील जैन विकास जैन, के अतिरिक्त काफी संख्या में लोहा व्यापारी उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment