गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की आम सभा और वार्षिक अधिवेशन संपन्न






दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज   

१-लोहा मंडी की टूटी सड़कों को बनवाने की नाले नालियों और प्रकाश व्यवस्था ठीक करने  की मांग उठाई गई।

२-पूर्व महामंत्री मधुकर सिंघल द्वारा किए गए कार्यों की हुई निंदा फर्जी तरीके से उनके द्वारा किए गए संविधान संशोधन, बिना कार्यकारिणी ने पास कराए किए गए भुगतान, फर्जी तरीके से बैंक खाता खोलना और वर्तमान कार्यकारिणी को पुराने कार्यवाही के रजिस्ट्रर इत्यादि ना देने की घोर निंदा की गई।

३-मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एमएलसी दिनेश गोयल द्वारा सभी व्यापारियों को वार्षिक अधिवेशन की बधाई के साथ साथ आश्वासन दिया कि किसी भी तरह के सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे और अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के साथ अन्य पदाधिकारियों सहित गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की प्रगति रिपोर्ट की पुस्तिका का विमोचन किया।

४- वर्तमान प्रबंध समिति का लगभग 1 वर्ष पूर्ण होने पर अगले वर्ष के लिए भी उसी कार्यकारिणी को जारी रखने के लिए और प्रबंध समिति के कार्यकाल 3 वर्ष तक बढ़ाया गया संविधान में संशोधन का प्रस्ताव आम सभा में सर्वसम्मति से पास किया गया।

५-गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन को गत वर्षो में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए व्यापारियों की सेवा और क्षेत्र के विकास हेतु उठाए गए कदम तथा गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल  की गरिमा बढ़ाने की दिशा में सभी कार्यों की सराहना करते हुए लोहा व्यापारियों के समर्पण ग्रुप और अन्य सभी उपस्थित लोहा व्यापारियों ने माल्यार्पण द्वारा शॉल ओढ़ाकर और एक अभिनंदन पत्र भेंट करके अतुल कुमार जैन को सम्मानित किया।

६-गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पूर्व पदाधिकारी स्वर्गीय कमल जैन को याद किया गया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उपस्थित व्यापारियों ने कमल जैन की मूर्ति स्थापना की मांग रखी।

आज दिनांक 25 सितंबर 2021 को पूर्व निर्धारित गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल की पूर्व निर्धारित आम सभा और वार्षिक अधिवेशन संस्था के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुआ आम सभा का प्रारंभ दीप प्रज्वलन कर के और राष्ट्रगान के साथ शुरू हुआ अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने सभी लोहा व्यापारियों अतिथियों और समस्त कार्यकारिणी का स्वागत किया और अपने स्वागत भाषण में आज की इस महत्वपूर्ण संवैधानिक और भव्य आमसभा में पधारने पर लोहा  व्यापारियों का अभिनंदन किया उसके उपरांत महामंत्री राजकुमार अग्रवाल द्वारा एजेंडा के अनुसार आम सभा की कार्यवाही प्रारंभ की ,प्रथम बिंदु पिछली आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि के संबंध में महामंत्री महोदय ने  सभा को अवगत कराया कि क्योंकि पूर्व महामंत्री ने पिछली कार्यवाही के कोई भी रजिस्टर बार-बार मांगने के उपरांत और डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय के निवेदन के बाद भी वर्तमान कार्यकारिणी को उपलब्ध नहीं कराए हैं इसलिए पिछली आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि नहीं हो सकी परंतु पूर्व महामंत्री द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार महोदय के यहां जमा कराए गए संविधान संशोधन जो कि पिछली आमसभा में दर्शाए गए थे  उसकी सभी उपस्थित व्यापारियों ने एकमत से असहमति व्यक्त की और पुष्टि ना करते हुए बाद में बढ़ाई गई लाइन की निंदा की।

अगले प्रस्ताव को लेते हुए गाजियाबाद लोहा मंडी अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने पिछले वर्षों में लोहा मंडी क्षेत्र और लोहा व्यापारियों के लिए किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया जिसका पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन किया गया और सभी व्यापारियों को विभिन्न अधिकारियों जनप्रतिनिधियों इत्यादि से मिलकर सड़क नाले और लाइट इत्यादि की प्रगति के बारे में बताया और उसके उपरांत कार्यों के विवरण की प्रगति रिपोर्ट की पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एमएलसी दिनेश गोयल गोयल के साथ-साथ मंचासीन सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया ,आय-व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष इंदर मोहन कुमार द्वारा  पढ़कर सभी उपस्थित लोहा व्यापारियों को बताया गया और उसको सभी ने पास किया।

 27 नवंबर 2020 को हुए निर्वाचन से पूर्व के आय-व्यय के विवरण को जो पूर्व महामंत्री द्वारा बिना कार्यकारिणी और अध्यक्ष के अनुमोदन खर्चा किया गया था उस पर बिना नियम के कुछ किए गए प्रस्तावों का विरोध के साथ निंदा की गई । मुख्य अतिथि दिनेश कुमार गोयल ने अपने संबोधन में सभी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि मैं लोहा व्यापारियों के परिवार का ही एक सदस्य हूं मुझे अतिथि ना माना जाए और किसी भी तरह की समस्या के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं और पूरा सहयोग प्रदान करूंगा ।

इस अवसर पर संस्थापक कोषाध्यक्ष और पूर्व महामंत्री श्री अशोक कुमार जैन ने भी लोहा विक्रेता मंडल की स्थापना के आगे के इतिहास के बारे में अवगत कराया, जांबाज लोहा व्यापारी और गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के पूर्व पदाधिकारी स्वर्गीय कमल जैन को भी याद किया गया उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया ।

पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सलाहकार ब्रिज मोहन सिंघल ने भी इस अवसर पर बहुत खुशी व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी और वर्तमान कार्यकारिणी की प्रशंसा की ।

आनंद प्रकाश पूर्व अध्यक्ष ने भी अपने भाषण में पिछले वर्षों के तानाशाही रवैया की निंदा करते हुए अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में वर्तमान कार्यकारिणी द्वारा किए जा रहे कार्यों और उनकी कार्य करने की प्रणाली की सराहना करते हुए उपस्थित सभी लोहा व्यापारियों को वार्षिक अधिवेशन की बधाई दी और वर्तमान प्रबंध समिति का कार्यकाल बढ़ाने हेतु सभी को बधाई दी।

लोहा मंडी की टूटी हुई सड़कों की समस्या बहुत जोर शोर से आम सभा में उठाई गई और नालों का निर्माण तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु भी काफी व्यापारियों ने मुद्दा उठाकर समुचित स्तर से शीघ्र इस समस्या के निराकरण हेतु अध्यक्ष से और समस्त कार्यकारिणी से अनुरोध किया ।

डॉ अतुल कुमार जैन ने अध्यक्षीय भाषण के दौरान पधारे हुए सभी व्यापारियों का स्वागत के साथ-साथ धन्यवाद ज्ञापित किया मुख्य अतिथि का धन्यवाद दिया और सभी व्यापारियों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया तथा कार्यकारिणी के सहयोग से किए गए कार्यों का सूक्ष्म विवरण भी प्रस्तुत किया आगामी योजनाओं के विषय में भी बताया कि व्यापारियों के हित के कार्य विवादों का निपटारा और मूलभूत ढांचा किस उद्धरण संरचना हेतु ठोस कदम उठाए जाएंगे साथ ही कमल जैन को याद करते हुए उन्हें नमन किया श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आम व्यापारियों की जो मूर्ति लगाने की मांग है उस पर भी शीघ्र ही क्रियान्वयन किया जाएगा ‌।

संस्थापक उपाध्यक्ष ब्रज मोहन सिंघल और संस्थापक सदस्य सुरेंद्र कुमार गर्ग को माल्यार्पण द्वारा शॉल ओढ़ाकर और अभिनंदन पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया।

डॉ.अतुल कुमार जैन अध्यक्ष द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आम सभा का समापन किया गया सभा के बाद सभी को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया गया।

आम सभा और वार्षिक अधिवेशन में डॉ.अतुल कुमार जैन के अतिरिक्त जय कुमार गुप्ता,भूपेंद्र बंसल ब्रजमोहन सिंघल,आनंद प्रकाश,राजकुमार अग्रवाल,इंद्र मोहन कुमार,सुबोध गुप्ता,अमरीश जैन(बंटू), राजीव मंगल,अनुराग अग्रवाल,अविनाश चंद्र दीपक सिंघल,राधेश्याम सिंघल, सुशील जैन,सतीश बंसल,महेश कुमार गुप्ता, सुधीर जैन,अनिल गुप्ता, संजय गोयल,मोहनलाल अग्रवाल,सुरेश चंद गुप्ता, संजय मित्तल,विजय कुमार गुप्ता,गौरव मिगलानी, विकास जैन,वीरेश मित्तल, विनीत अग्रवाल,सौरभ गोयल,पंकज अग्रवाल,मुकेश मित्तल, राजीव खन्ना , सुशील जैन राजीव खंडेलवाल सुनील जैन सुभाष गर्ग सुरेंद्र तेवतिया आलोक मित्तल सुरेश गर्ग बाबूलाल सेन के साथ-साथ काफी बड़ी संख्या में लोहा व्यापारी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।

Comments