रसम ने किया स्नातक संघ के पदाधिकारियों का सम्मान




सोनू वर्मा—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सेंगर एवं संपूर्ण कार्यकारिणी का राज पब्लिक स्कूल घूकना में सम्मान समारोह का आयोजन रसम संयोजक श्री संदीप त्यागी जी द्वारा नव नियुक्त अखिल भारतीय राष्ट्रीय स्नातक संघ  के सदस्यों का स्वागत  किया गया। समारोह में जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सेंगर ने कहा की  संघ स्नातक और परास्नातक लोगों के लिए पूर्ण रूप से कार्य करेगा ।उनके वर्तमान और भविष्य के लिए नई नई योजनाएं केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार से बातचीत करके लागू करवाने का कार्य  करेगा । पूर्ण रूप से स्नातक और परास्नातक लोगों के लिए समर्पित रहेगा । मंच का संचालन संदीप त्यागी  जी ने किया इस अवसर पर महामंत्री राजवीर सिंह , मीडिया प्रभारी सोनू वर्मा , जिला मंत्री श्री संजय त्यागी , रविवासनेय कोषाध्याय,  एवं सुभाष चंद मंत्री लोनी क्षेत्र से उपस्थित रहे।


Comments