नये पहचान पत्र व त्रुटि पहचान पत्रों को सही कराने के लिए कैम्प का किया आयोजन



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 72 स्थित सेक्टर 1 एक्सप्रेस ग्रीन टावर में नए मतदाता पंजीकरण तथा किसी भी तरह की त्रुटि वोटर आई कार्ड में थी उसको सही करने के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल तथा वहां की आरडब्ल्यू द्वारा यह कैंप लगाया गया विशेष रुप से सहयोगी संस्था आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लोगों द्वारा यह कार्य किया गया 198 लोगों ने इस कैंप में लाभ उठाया  सभी को बैंक की तरफ से पौधे भी वितरण करें गए इस अवसर पर  प्रवीण महेश्वरी भाजपा नेता अवधेश कटिहार  शिव शंकर उपाध्याय सुमित प्रभात भट्टाचार्य गिरधर  अनतूना बनर्जी सर्वेश हेमंत क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Comments