पार्षद पिंटू सिंह ने नारियल तोडकर किया नाली इंटरलाकिंग टाइल्स का निर्माण कार्य शुरू



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। नगर निगम पार्षद वार्ड नंबर 35 पार्षद पिंटू नें ग्रीन होटल गली नंबर 4 एवं गली नंबर 7 में भारत सरकार परिवहन राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह के माध्यम से डूडा सुडडा विभाग के माध्यम से पार्षद पिंटू सिंह ने नारियल तोडकर इन गलियों का नाली इंटरलाकिंग टाइल का निर्माण कार्य शुरू कराया इस अवसर पर मौजूद सभी लोगों ने पिंटू सिंह  जिंदाबाद के नारे लगाए इस मोकै पर पिंटू राय, रवि उर्फ सुरजीत सिंह,  जितेंद्र कुमार, मोहित , नौशाद, अमन कुमार, कुंदन छाया ,अजय सागर , मोहम्मद शमीम आदि उपस्थित रहें ।।

Comments