खोड़ा कॉलोनी के चारों तरफ व्याप्त गंदगी और पन्नी का अंबार से खाली स्थान पटे पड़े हैं: वीरेन्द्र यादव






धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट खोड़ा कॉलोनी में समाजवादी पार्टी के कार्य कर्ताओं के साथ भ्रमण किया तथा खोड़ा कालोनी की चिंताजनक हालात से अवगत कराते हुए नगर परिषद खोड़ा अधिशासी अधिकारी तथा चेयरमैन को पत्र लिखकर कहा कि  खोड़ा कॉलोनी के चारों तरफ व्याप्त गंदगी और पन्नी का अंबार से खाली स्थान पटे पड़े हैं, ध्यान आकर्षित करवाने तथा समस्या के त्वरित निदान की मांग की, खोड़ा निवासी गंदगी में नारकीय जीवन जी रहे, सड़कों में गड्ढे नहीं बल्कि सड़क गड्ढों में बदल गई है, चारों ओर सड़क के गड्ढों में पानी पूरी तरह भरा हुआ है, आने जाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, थोड़े दिन पहले समाजवादी पार्टी के खोड़ा के नेताओं और सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने खोड़ा नगर परिषद के अधिकारियों तथा अध्यक्षा महोदया के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था कि खोड़ा में स्वच्छ पानी की विकट समस्या का निराकरण किया जाय, लोग खराब पानी पीकर बीमार हो रहे हैं, सांसद, विधायक, चेयरमैन भाजपा के हैं, लेकिन अब तक समस्या के समाधान की शुरुआत भी नहीं है। हम आपके संज्ञान में लाकर खोड़ा के चारों तरफ खाली स्थानों पर पड़ी पन्नियों के ढेर तथा गंदगी को हटाया जाय। आवारा जानवरों से जिससे खोड़ा की जनता को राहत मिल सके। सड़कों पर भरे पानी को निकालने की व्यवस्था की जाय, सड़कों  को गड्ढा मुक्त कर पुनः निर्माण किया जाय, पीने के पानी की विकराल समस्या से खोड़ा निवासियों को राहत दी जाय, तथा स्वच्छ जल के इंतजाम के लिए शीघ्र कार्य शुरू किया जाय, यदि उपरोक्त कार्य में विलंब हुआ तो समाजवादी पार्टी जन सहयोग से नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर के प्रांगण धरना प्रदर्शन करेगी, जिसके जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद की होगी।

प्रधान मंत्री आवास योजना को अति शीघ्र लागू किया जाय, शुलभ शौचालय की व्यवस्था, आयुष्मान योजना अति शीघ्र लागू किया जाय।

Comments