Monday, 20 September 2021

बालकिशन गुप्ता के नेतृत्व में निशुल्क कोविशिल्ड वेक्सिनेशन कैम्प आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। राष्ट्रीय व्यापार मंडल रजि० द्वारा गाजियाबाद में चल रहे तीनों निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर कविनगर, लाजपत नगर, वैशाली में 1450 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। 

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता के कार्यालय कविनगर केजे 77 पर आयोजित कैम्प का उद्घाटन व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा लोगो को महामारी से बचाने और देश को कोरोना मुक्त कराने के लिए निशुल्क वैक्सीन मुहैया कराने पर जनता मोदी सरकार का कोटि कोटि आभार प्रकट करती हैं साथ ही साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के द्वारा टीकाकरण अभियान की मुहिम को प्राथमिकता देने के लिए भी आभार व बधाई देती हैं। जिस प्रकार से प्रदेश को योगी सरकार ने आपदा से उभारा है उसी प्रकार से टीकाकरण कराकर तीसरी लहर की रोकथाम का बीड़ा उठाया है। राष्ट्रीय व्यापार मंडल सदैव जनसेवा के कार्य में इसी तरह से योगदान के लिए संकल्प बद्ध है। दूसरा व तीसरा कैम्प जी ब्लॉक 172 लाजपतनगर में व एफ 35 वैशाली सेक्टर तीन में कैंप आयोजित किया गया। जिनका उद्घाटन राष्ट्रीय व्यापार मंडल साहिबाबाद विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण भाटी के द्वारा किया गया। उन्होनें बताया गाजियाबाद में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने वैक्सिनेशन को रफ़्तार दिलाने के उद्देश्य से यहां के कैम्प का आयोजन किया है। 

 इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर पंडित राकेश शर्मा सदरपुर,पश्चिम क्षेत्र उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, मेरठ मंडल उपाध्यक्ष जगत यादव, जिला संयोजक गौरव गर्ग,जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता बालू भाई,महानगर अध्यक्ष संजय गोयल, राहुल कुमार, सुरेंद्र शर्मा,विरेन्द्र कंडेरे, ठाकुर सुखबीर सिंह,मोहित शर्मा,हिमांशु शर्मा, प्रशांत पटेल, सूर्य प्रकाश, अभय गंगवार, प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, पार्षद नीलम भारद्वाज, उमेश चंद गुप्ता, दयाल शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment