गांधी जयंती के पर्व पर एम.एम.एच. कॉलेज में फ्रीडम रन 2.0 का समापन



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में एमएमएच कॉलिज ग़ाज़ियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने फिट इंडिया फ्रीडम अभियान के तहत शहर में जागरूकता रैली निकाली। रैली को महात्मा गांधी की जयंती को भी समर्पित किया गया। स्वयंसेवकों ने खुद को और इंडिया को फिट रखने व जागरूकता फैलाने के लिए सामूहिक रूप से दौड़ लगाई। यह 7 किलोमीटर लंबी दौड़ तीन चरणों में पूरी की गई- 18 अगस्त, 24 सितंबर और आज 02 अक्टूबर को। आज दौड़ का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौतम बनर्जी, डॉ संजीत प्रताप सिंह, डॉ अनुपमा गॉड तथा आरती सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। महाविद्यालय के प्रांगड़ से शुरू हुई फ्रीडम रन तहसील से होते हुए चौधरी मोड़ से आगे लगभग 3 किलोमीटर की हुई। बता दे कि देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ किया तथा कहा की जब हम अपनी आजादी के 75वें से 100वें वर्ष की ओर बढ़ते हैं तो यह हम सभी पर निर्भर करता है की हम उन 25 वर्षों में देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं। यह तभी संभव है जब हम फिट रहें। डॉ गौतम बैनर्जी ने सभी स्वयंसेवको से फिजिकल फिटनेस, अनुकूल जीवनशैली, अच्छे स्वास्थ्य एवं खेलकूद को अपने दैनिक जीवन में शामिल करके फिट रहने के लिए अपील की। फ्रीडम दौड़ को सफल बनाने में स्वयंसेवक कैफ खान, शेखर, सागर, सुमित, राहुल सैनी, प्रिंस शर्मा, रूपम वर्मा ,ज्योति यादव, नेहा रानी, सना, तुबा, कंचन, प्रियंका, विशांत आदि का सहयोग रहा।

Comments