दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक
गाजियाबाद। नगर निगम गाजियाबाद महापौर श्रीमती आशा शर्मा के द्वारा वार्ड 27 में छठ मैया घाट बनाया जा रहा है जिसके लिए पूर्वांचल समाज के लोगों ने कहा जो काम हमारे वार्ड में कभी नहीं हुआ वह काम महापौर आशा शर्मा एवं निगम पार्षद ललित कश्यप ने कराया पूर्वांचल समाज ने कहा के भगवान इन दोनों को ऊंचाइयों तक ले जाएंगे सच्चे भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं इन लोगों ने हम लोगों से वादा किया था कि हम आपको छठ घाट और छठ घाट के चारों तरफ, छठ घाट का सौंदर्यीकरण एवं फुलवारी लगाकर छठ घाट को सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है इस मौके पर निगम पार्षद ललित कश्यप मंडल महामंत्री जितेंद्र यादव राज पांडे युवा मोर्चा श्रीमान हरीश जी जगदीश जी बलराम जी सतीश जी ज्ञानेंद्र जी रामोजी गुलाबो देवी विनय जी आशा जी सुनीता जी अनीता जी माया जी शैलदेवी किरण जी संध्या पूजा योगेश जी जितेन जी गिलु लाल बहादुर जी अखिलेश यादव जी अरविंद यादव जी सभी लोग मौजूद रहे महापौर और निगम पार्षद का जताया
Comments
Post a Comment