दीपावली मेला एवं पीएम स्व निधि महोत्सव रामलीला मैदान कवि नगर में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा दीपावली मेला एवं पीएम स्व निधि महोत्सव रामलीला मैदान कवि नगर में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है जिसके लिए आज अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार जी द्वारा पार्षद मनोज गोयल जी  को इस अवसर पर आने के लिए  आमंत्रित किया गया माननीय महापौर आशा शर्मा जी और  नगर आयुक्त महेंद्र तवर जी को धन्यवाद करते हुए पार्षद  मनोज गोयल ने कहा यह निगम की एक अच्छी पहल है दीपावली के अवसर पर ऐसे आयोजन को करने से इन लोगों का सम्मान बढ़ेगा और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जो पहल पथ विक्रेता की मदद के लिए गई है  उससे उनका भी उत्साह और बढ़ेगा उनके रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी इस अवसर पर जोनल प्रभारी सुनील राय सुधीर शर्मा सहित निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे

Comments