खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य कार्यक्रम 31 अक्टूबर को खेतान स्टेडियम




धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के द्वारा 31 अक्टूबर 2021 को लोह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के तत्वाधान में खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य कार्यक्रम 31 अक्टूबर को खेतान स्टेडियम नजदीक डीएवी स्कूल साहिबाबाद गाजियाबाद में रखा गया है उसी के संदर्भ मे आज खेतान स्टेडियम मे बैठक रखी गई प्ले ग्राउंड का निरीक्षण किया गया जिसमे सभी सदस्यों को कार्यक्रम की जानकारी दी गई दायित्व विभाजित किए गए और कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के बारे मे अवगत कराया जिससे कि कार्यक्रम को सफल बना सके। सभी से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इस अवसर पर सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डी एन कॉल प्रेम त्यागी हरीश गौड़ सुनील शर्मा शत्रुघ्न लाल मनोज शर्मा किरण पाल मावी हरमीत बक्शी केशव सक्सेना संजय शर्मा  रवि भूषण सुरेंद्र सोलंकी सुरेश सक्सेना रवीन्द्र झा कपिल मावी व्यान मावी गौरव शर्मा किशन ठाकुर जी सुमन सती निशा चौहान प्रतीक माथुर आदि कार्यकर्ता निवासी उपस्थित रहे।

Comments