वार्ड 53 रईस पुर में 60 प्रतिशत लाइटे खराब: पार्षद मनोज चौधरी



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। वार्ड 53 रईस पुर में लाइट सही करने का कार्य पार्षद मनोज चौधरी ने स्वयं शुभारंभ किया रईस पुर में एलएम ब्लॉक में वार्ड 53 में 60 प्रतिशत लाइट खराब है नगर निगम की नीति से परेशान होकर खुद ही लाइट सही करने का कार्य राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती में लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर परशुराम शुभारंभ किया है नगर निगम के अधिकारी यह न सोचे कि कोई परेशान कर भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाने से हमें कोई रोक सकता है जीवन में हमने किसी से डरना नहीं सीखा और ना हम नगर निगम के अधिकारियों के ऊपर है कि वही हमारे वार्ड में लाइट सही करवा गे मैं खुद एक मैकेनिकल आदमी हूं। महात्मा गांधी जी के चरणों सच्ची श्रद्धांजलि है और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरित होकर सच्ची श्रद्धांजलि है।

Comments