धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। 25 से 28 सितम्बर तक आयोजित वर्ल्ड वाइड ई-काता कराटे चैंपियनशिप में गाजियाबाद के 6 खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 2 स्वर्ण,1 रजत व 4 कांस्य पदक के साथ कुल 7 पदक जीतकर जनपद, राज्य व देश का नाम रोशन किया।
देश का गौरव बढ़ाने पर आज माननीय श्री विजय प्रकाश मिश्र जी ,तहसीलदार,गाजियाबाद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन तहसील सदर,गांधी नगर में किया और खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर मेडल,सर्टिफिकेट देकर भव्य सम्मानित किया व खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों पर गर्व है और हम आगे भी ऐसे ही आशा करते हैं कि खिलाड़ी देश के लिए खेलते हुए पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाते रहेंगे।
उत्तर प्रदेश आशिहारा कराटे सी- फोर्स के अध्यक्ष व तकनीकी निदेशक तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस 4 दिवसीय अंतराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में कुल 27 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।भारत देश के साथ नेपाल,ईरान,उज़्बेकिस्तान,रूस,बांग्लादेश,इराक, आदि शामिल हैं। जिसमें गाजियाबाद , उत्तर प्रदेश के मुख्य परशिक्षक तरुण शर्मा ने खुद इस प्रतियोगिता में भाग लिया और मास्टर काता व वेपन्स काता में 2 स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही उनके शिष्यों ने भी गौरव बिष्ट ने रजत पदक और शगुन नागर, अरविंद कुमार, नैतिक प्रधान,शुभ नागर ने भी अपने अपने कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। सभी खिलाड़ियों का मेडल व सर्टिफिकेट आयोजक द्वारा कोरियर से उनके आवास स्थान पर भेजा गया ,जिसके बाद आज सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के साथ सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर इंटरनेशनल मेडलिस्ट केशव शर्मा, संतोष कुमार मिश्रा, तहसील से जितेंद्र सिंह, छाया शर्मा, सुशील शर्मा, पंकज सक्सेना आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment