जिम—9 द्वारा फर्स्ट फिटनेस फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित



धनसिंह—समीक्षा न्यूज   

गाजियाबाद। लोहिया नगर में सी—10 में जिम 9 द्वारा एक फर्स्ट फिटनेस फेस्टिवल नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एसपी सिटी गाजियाबाद निपुण अग्रवाल व अतिथियों में सज्जन गोयल, मनीष गोयल एडवोकेट, व राजेंद्र त्यागी पार्षद आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि निपुण अग्रवाल एसपी सिटी गाजियाबाद व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। तदोपरांत गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा राष्ट्रगान के बाद में कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिम 9 की नेहरू नगर, पटेल नगर, लोहिया नगर सहित विभिन्न शाखाओं के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जो कि दो कटैगिरी ल​ड़कियो और लडके में किया गया। जिसमें गर्ल्स कैटेगरी में तारिका रस्तौगी अपर 60 ने 100 केजी वेट उठाकर प्रथम आई।

कार्यक्रम का संचालन आरूषी ने बहुत ही सुन्दर तरीके से किया जो कि सराहना के काबिल है व अध्यक्षता अध्यक्षता पवन त्यागी द्वारा की गई।









Comments