दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक
समीक्षा न्यूज
गोरखपुर में हुए भीषण हत्याकांड कि,पूरा वैश्य समाज निंदा करता है,जो अमाननीय घटना मनीष गुप्ता के साथ हुई,भविष्य में किसी और घर का चिराग ना भूझे,मुख्यमंत्री श्री योगी जी की पूरी सहानुभूति परिवार के साथ है,कि पीड़ित की पत्नी को पूरा इंसाफ मिलेगा,जिसकी वैश्य समाज प्रशंसा करता हैं
बॉक्स
गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के व्यापारी के साथ जो हुआ,वह मानवता को तार-तार कर देने वाला हृदय विदारक घटना थी,जिसकी भरपाई करना उस परिवार के लिए,उस मासूम बच्चे के लिए बहुत ही मुश्किल है,पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी ने उस परिवार के साथ पूरी हमदर्दी दिखाई,और बताया इस हत्याकांड में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा,साथ ही साथ परिवार की पत्नी को आश्वासन दिया,पूरा प्रदेश आपके साथ है,और मनीष गुप्ता की पत्नी को फोरन ओएसडी की पोस्ट से नवाजा गया,जिससे वह अपने परिवार का अपने बच्चे का पालन पोषण भली-भांति कर सके,वैश्य समाज ने जो मांगे उठाई थी,वह अधिकतर सूबे के मुखिया ने पूरी करी,और भविष्य में पूरी सहायता करने का वादा भी किया,वैश्य समाज प्रदेश के मुखिया को बहुत-बहुत धन्यवाद देता है,कि उन्होंने एक मजलूम और वेबस परिवार की जिम्मेदारी उठाई,पर भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना ना हो,इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को प्रशासन को सचेत भी कर दिया,की गुनाहगार कोई भी हो उसको नहीं बख्शा जाएगा,मैं राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से,अपने प्रदेश के मुखिया माननीय योगी जी का धन्यवाद अदा करता हूं,वह घर के चिराग को तो दोबारा नहीं जला सकते,पर अपनी तरफ से उन्हें रोशनी दिखा सकते हैं,जय-हिंद
अजय गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश सचिव अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं समाजसेवी
Comments
Post a Comment