स्वीप रैली के द्वारा दिया मतदाता जागरूकता का संदेश



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। स्वीप योजनांतर्गत एमएमएच कॉलेज गाज़ियाबाद की स्वीप टीम ने आज सुबह मतदाता जागरूकता रैली निकाली। डा. प्रभा रानी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चीफ प्रॉक्टर डा०आर एस यादव, डा०केशव कुमार, डा०अशोक कुमार वर्मा, डा०वाई एस तोमर, डा०नागेंद्र सिंह, डा०सुष्मिता भट्टाचार्य भी माजूद रहे। स्वीप टीम की संयोजिका डा०दीप्ति रानी ने कहा कि युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे न सिर्फ खुद मतदान करें, बल्कि दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। हम सबकी जिम्मेदारी है कोई मतदाता ना छूटे। महाविद्यालय से शुरू होकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (मॉडल टाउन), सदर तहसील, सीडीओ मैडम और एसपी सर के निवास स्थान, गांधीनगर मार्केट, इंग्राहम स्कूल तथा एमएमएच इंटर कॉलेज होते हुए रैली ने आमजन को 1 नवंबर से शुरू हो रहे मतदान केंद्रों पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान के बारे में जागरूक किया। आप 7, 13, 21 और 28 नवंबर 2021 को अपने निकटतम पोलिंग बूथ पर जा कर पंजीकरण करवा सकते हैं। डा०गौतम बैनर्जी ने कहा कि यदि आप 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं तो आप मतदाता सूची में पंजीकरण करवा सकते हैं। रैली के दौरान विद्यार्थीओं ने मतदाता जागरूकता की तख्तियों के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। रैली में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा संजीत प्रताप सिंह, डा अनुपमा गौड़, आरती सिंह और डा पूनम गुप्ता, मूलचंद भी मौजूद रहे।जागरूकता रैली को सफल बनाने में स्वयंसेवक कैफ खान, सुमित, ज्योति यादव, शेखर, प्रियंका, सागर, नावेद, खालिद, करुणा आदि का योगदान रहा।

Comments