मेयर आशा शर्मा और नगरायुक्त महेन्द्र तंवर ने द्वारा गुलमोहर पार्क समिति को मिला सम्मान



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

गाजियाबाद। वार्ड 78 शालीमार गार्डन साहिबाबाद गाजियाबाद मेयर आशा शर्मा और नगर निगम आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा गुलमोहर पार्क समिति को सम्मान मिला। महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान की दिन रात क्षेत्र के लिए की हुई मेहनत रंग लायी। 

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के द्वारा शालीमार गार्डन वार्ड 78 मे पौधारोपण अभियान, कोविड में दवाओं का वितरण, पीड़ितों की सहायता, वैक्सीनेशन कैम्प लगवाना, स्वच्छता अभियान व सभी प्रकार के कार्यक्रमो मे निरंतर गुलमोहर पार्क समिति के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। अतः इनके द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों की वजह से प्रेरित होकर गुलमोहर पार्क आवासी कल्याण समिति को नगर निगम गाजियाबाद के कार्यालय मे महापौर श्रीमती आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र तंवर द्वारा सम्मानित किया गया है। गुलमोहर पार्क अध्यक्ष शत्रुघ्न लाल महासचिव सुनील जी वार्ड 78 के सभी क्षेत्रवासी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करते हैं। 

Comments