दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक
समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद द्वारा वार्ड 44 संजय कॉलोनी में जीटी रोड से लेकर राधा कृष्ण मंदिर के कोने तक काली सड़क निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया
सुनील कुमार शर्मा विधायक साहिबाबाद ने कहा कि जितने विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश में हुई है उतने विकास कार्य पिछली सरकारों में कभी नहीं हुए साहिबाबाद आज जाम मुक्त 2017 के बाद हमारी सरकार ने साहिबाबाद में 2000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण एवं गड्ढा मुक्त की साहिबाबाद देश की पहली विधानसभा है जहां एयरपोर्ट मेट्रो और अब रैपिड रेल का भी काम 50% से भी अधिक पूर्ण हो चुका है हमारी सरकार ने पांच नए फ्लाईओवर एवं तीन नए अंडरपास का निर्माण कराया मैं यह कह सकता हूं कि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में आज बदमाश या तो परदेस छोड़कर भाग रहे हैं या ऊपर जा चुके हैं कानून व्यवस्था के लिए हादसे साहिबाबाद में हमने 3 नए थानों का निर्माण कराया।
इस मौके पर हरीश चंद शर्मा कार्यालय प्रभारी, नीरज वर्मा मंडल अध्यक्ष, अशोक कैलाश सोलंकी, रूबी मलिक, प्रमोद सिंघल,राजू भटनागर राकेश नितिन अर्थला मोनू वाल्मीकि मनोज पाल दीपक मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मंडल अर्थला दीपक राघव प्रदीप राम सिंह बचन सिंह छोटेलाल पंडित जी विजयपाल अरविंद शर्मा सौदान सिंह राजू भटनागर ऋषि पाल फौजी भगत जी बब्बल, बिजेंदर बालकिशन गुप्ता विजयपाल आतिश शर्मा, चंद्रपाल डबास आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment