दीपेन्द्र सिंह—उप संपादक
समीक्षा न्यूज
हमीरपुर। चंद्र नारायण सिंह लोधी नें अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी ज्वाइन की इस मोकै पर वरिष्ठ सपा नेता बुंदेलखंड क्षेत्र पुसपेंद सिंह यादव ममना उपस्थित रहें जब हमनें इस बात के बारे मे सपा नेता से बात की और पूछा तों उनहोनें बढें ही धैर्य के साथ कहां की समाजवादी पार्टी की विचारधारा से लोग प्रभावित है व हो रहे इसलिए लोग लगातार समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर रहे व आगामी समय मे भी यह ज्वाइनिंग का सिलसिला आगें भी जारी रहेगा आपको बताते चले की इलाहाबाद झांसी खंड में सत्तारूढ पार्टी को बुंदेलखंड की एमएलसी सीट में मुंहति खानी पड़ी थी जिससे समझा जा सकता है कि बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी की क्या स्थिति इसका ही नतीजा है की लोग लगातार समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर रहे।
Comments
Post a Comment