दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक
सेक्टर नौ स्थित समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय में महानगर अध्यक्ष दीपक जी के नेतृत्व में सपा नोएडा महानगर ने बड़े धूमधाम से लौह पुरुष और देश के प्रथम गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई
महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि देश के प्रथम गृह मंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल दृढ़ संकल्प वाले कुशल व सशक्त प्रशासक थे उनके प्रयासों और निर्णय के कारण देश की स्वतंत्रता के पश्चात 565 रियासतों को भारत में सम्मिलित किया गया,उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दूर दृष्टि का ही परिणाम है कि आज भारत अखंड है उन्होंने भारत की एकता एवं सांप्रदायिक सद्भाव के लिए आर.एस.एस पर प्रतिबंध लगाकर साहस का परिचय दिया था, वह महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने मासिक बैठक पर अपने विचार रखते हुए कहा सभी कार्यकर्ताओं हुआ नेताओं को 1 से 30 नवंबर के बीच अपने-अपने मतदाता केंद्र पर ज्यादा से ज्यादा मत बनवाने का निर्देश दिया
आज वादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वह पूर्व प्रत्याशी श्री सुनील चौधरी ने कहा कि श्री सरदार वल्लभभाई पटेल कांग्रेस से अलग होकर सोशलिस्ट कांग्रेस की स्थापना की थी,राम मनोहर लोहिया उन्हें अपना गुरु मानते थे, महासचिव शंभू प्रसाद पोखरियाल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को मरणोपरांत साल 1991 में भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया, आज के कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में दीपक विग सुनील चौधरी शंभू प्रसाद पोखरियाल, शकील सैफी ,गौरव चाचरा, रेसपाल अवाना, राहुल अवाना, गौरव कुमार यादव, कुलदीप शर्मा, अतुल यादव ,अजीम अली जैदी, हिमांशु अवाना,मुन्ना आलम, राजीव श्रीवास्तव, वीर बहादुर ,योगेश भाटी ,जयदीप कौशिक, सूरज आर्य ,मुफ्ती मुबारक बबली शर्मा , उर्मिला चौधरी,अनीता गुप्ता, नरेश शर्मा, कुंवर बिलाल बरनी, नकुल चौहान, आदेश भाटी, बिल्लू गुर्जर, भरत अवाना ,जीशान खान , कवित गुर्जर , नदीम सैफी, साहिल चौधरी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment