धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद में एक छात्रा जिसकी उम्र 8 वर्ष जो कक्षा 4 की छात्रा है पिता का नाम संतोष मौर्य पुत्र सोमारो मौर्य निवासी रामा एनक्लेव राहुल गार्डन द्वारा शिकायत दर्ज कराई गयी जिसमें कहा गया कि उनकी पुत्री शाम के समय नजदीक स्थित सौरभ की दुकान से रबर और पेंसिल खरीदने गई थी रास्ते में रोहित पुत्र सुखबीर उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मकान नंबर सी 9 बटा 27 धामा एनक्लेव राहुल गार्डन लोनी बॉर्डर गाजियाबाद जो कि आवारा टाइप का व्यक्ति है पूर्व में दो शादी कर चुका है दोनों पत्नियां छोड़ कर चली गई है आज इसके द्वारा इस बच्ची को जबरन खींच कर रेलवे स्टेशन बहटा के पीछे सब्जी के खेत में ले गया और बच्ची के वस्त्र उतारकर तथा अपने भी वस्त्र उतार कर बलात्कार करने का प्रयास किया तभी मौके पर कुछ लोग आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची को सकुशल बचाकर तथा अभियुक्त को साथ लेकर थाने आए थाने पर आकर बच्ची के 161 के बयान कराकर मेडिकल कराया जा रहा है तथा अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 887/21 धारा 376 511 आईपीसी वह 7 बटे 8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया है मौके पर शांति व्यवस्था है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment