प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन



दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक

समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत शीर्षक के अंतर्गत महानगर व जिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजन आर्य समाज मंदिर न्यू आर्य नगर मेरठ रोड गाजियाबाद के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री व महानगर प्रभारी अमित बाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल,महामंत्री गोपाल अग्रवाल, पप्पु पहलवान, जितेंद्र चितौड़ा मंचासिन रहे।कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन व वन्देमातरम के गीत के साथ विधिवत हुई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता अमित बाल्मिकी ने बताया कि संगठन में जितना महत्व महानगर जिला कमेटी का होता है जितना मोर्चों का होता है उसी प्रकार से विभाग व प्रकोष्ठ का भी उतना ही महत्व है। मिशन 2022 की विजय गाथा में विभाग व प्रकोष्ठ भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाला है। विभाग और प्रकोष्ठ ही समाज के हर वर्ग की प्रतिभागिता को तय करता है। अध्यक्ष संजीव शर्मा ने प्रधानमंत्री के 71 वें जन्मदिन पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम संयोजक संजय कांत शर्मा को सुन्दर आयोजन की बधाई दी। संचालन बॉबी त्यागी ने किया। बैठक में सभी विभाग प्रकोष्ठ के संयोजक, सहसंयोजक शामिल रहे। इस अवसर पर प्रदीप चौधरी, विरेंद्र सारस्वत, उदित मोहन, अनुज मित्तल, भीम शर्मा, संजीव जांगिड़, सुदेश जैन, वेद प्रकाश गोयल, प्रतीक आदि उपस्थित रहे।



Comments