मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज
गौतम बुध नगर। दादरी सुरजन फार्म हाउस में चाईल्ड लाईन के तत्वधान में साइंस शिक्षा समिति के सहयोग से राशन किट वितरण क्या गया गरीब व बेसहारा लोगों के लिए यह मुहिम चलाई गई है साईं शिक्षा समिति के कोषा अध्यक्ष नीरज चंद का यह कहना है की कोई भूखा उठ जाए पर हम भूखा सोने नहीं देगे, किसी भी प्रोफेसर विनोद नागर ने कहा कि मैं हर गरीब वर्ग के साथ दिन-रात खड़ा रहूंगा जितनी मदद होगी मैं करूंगा चाईल्ड लाईन के कार्डिनेटर अदनान उस्मानी ने कहा कि कोई भी गरीब बच्चा अगर शिक्षा के लिए अधूरा है तो मैं उसकी शिक्षा को पूर्ण कर आऊंग साईं शिक्षा समिति की तरफ से लगभग 100 लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई इसमें मुख्य रूप से विधवा महिलाएं गरीब जरूरतमंद महिलाओं को जिनकी कोविड-19 कारण आर्थिक स्थिति खराब हो गई है रोजगार खत्म हो गए हैं इस प्रकार प्रकार के लोगों की सहायता के लिए साईं शिक्षा समिति ने खाद्य सामग्री वितरण कर सहयोग करने का कार्य किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय चेयरमैन दादरी नगर पालिका की गीता पंडित, कवि दत्त बिष्ट साईं शिक्षा समिति के अध्यक्ष, विनोद नागर समाज सेवी, नीरज चंद्र बिष्ट कोषाध्यक्ष, नवनीत, आरिफ खान,चाईल्ड लाईन कार्डिनेटर अदनान उस्मानी कोमल, सलमा, व गणमान्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित थे जिन्होंने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और लगभग 100 लोगों को खाद्य सामग्री पैकेट वितरित किए
Comments
Post a Comment