लोनी के संपूर्ण विकास के लिए तत्पर है प्रवासी विकास मंच प्रत्येक कार्यकर्ता: सुशील श्रीवास्तव



धनसिंह—समीक्षा न्यूज 

लोनी। प्रवासी विकास मंच ने नगरपालिका क्षेत्रों की साफ-सफाई और गली निर्माण के संबन्ध में लोनी विधायक को सौंपा ज्ञापन, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने समाधान के लिए किया आश्वस्त

रविवार को लोनी के सामाजिक संगठन  प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव के नेतृत्व में विधायक नंदकिशोर गुर्जर को नगरपालिका के विभिन्न वार्डों के गली निर्माण और डेंगू के प्रकोप के मद्देनजर नगरपालिका को बेहटा नहर के आसपास स्थित क्षेत्रों में विशेष तौर पर निरंतर फोगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव के संबन्ध में ज्ञापन दिया। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव व सन्गठन के पदाधिकारियों द्वारा उठाई समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान प्रवासी विकास मंच ने वर्षों से नगरपालिका के 70 करोड़ से अधिक के रुके हुए टेंडर को जारी करवाने पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आभार भी जताया। इस दौरान प्रवासी विकास मंच के लिए अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, नगर उपाध्यक्ष पं.आलोक उपाध्याय, नगर प्रचार प्रमुख अमित गुप्ता, नारायण दत्त मिश्रा, उत्कर्ष तिवारी, राहुल बजरंगी, मुकेश शर्मा, विक्की नेगी, प्रमोद बिष्ट, राजू भाई, हरपाल, साकेत शरण तिवारी, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments