Wednesday, 13 October 2021

दुर्गा अष्टमी पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने नवजात बच्चियों को बेबी किट देकर किया स्वागत



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। दुर्गा अष्टमी पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख पर जन्मी नवजात बच्चियों को बेबी किट देकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा.राहुल वर्मा ने कहा कि नवरात्र के दौरान पूरे देश में आदि शक्ति की उपासना की जाती है जिसमें अष्टमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है क्योंकि कन्याओं को धरती पर साक्षात मां दुर्गा का स्वरूप कहा गया है। बेटी बचाओ अभियान के तहत कन्या जन्मोत्सव को लेकर हमारी संस्था समय समय पर नवजात बच्चियों को प्रोत्साहन किट देकर उनका स्वागत करती रही है। वहीं स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सचिन्द्र मिश्र ने कहा कि बेटियां बोझ नहीं है वो उम्मीद है आने वाले कल की । वो उम्मीद है राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य की

लोगों को अपनी सोच में बदलाव लाने की आवश्यकता है आज बेटियां हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहरा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव, अनिल भाटी, अरविंद चौधरी, डा संजीव शर्मा और बबीता भाटी आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment