देवेन्द्र तौमर— समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग तथा राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति उत्तर प्रदेश के दिशानिर्देशानुसार देश के समस्त जिलों में ग्राहकों को त्वरित ऋण उपलब्धता हेतु ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस बैठक में बैंक ऑफ इंडिया के ग़ाज़ियाबाद के आंचलिक प्रबंधक श्री मनोज कुमार एवम् उप आंचलिक प्रबंधक श्री ओम् प्रकाश लाल के नेतृत्व में ज़िला गौतम बुध नगर की ग्रामीण ऐवम शहरी शाखाओं द्वारा जिला स्तर पर आयोजित ग्राहकों के साथ संवाद (CUSTOMER OUT REACH) में भाग लिया।
इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में बैंक ऋण के रिटेल और एमएसएमई सेक्टर में नए प्रस्ताव की स्वीकृति के साथ-साथ एनपीए की कमी, कासा जमा में वृद्धि हेतु विशेष अभियान भी चला रहे हैं। बैंक के अधिकारियों ने ग्राहकों को खुदरा ऋण, एमएसएमई ऋण तथा जमा उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
ऋण संवर्द्धन कार्यक्रम ग्राहक संवाद का आयोजन श्री अनिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री बजरंग लाल गुप्ता, चेयरमेन, जीएनआईओटी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अभय कुमार, महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय दिल्ली उपस्थित रहें।
सभी बेंक़ो को 100 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्श बैंकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं 400 से ज्यादा ऋण स्वीकृत किया गया एवं मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों से स्वीकृति प्रमाण पत्र कार्यक्रम में प्रदान किए गए। बैठक के दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री वेद रत्न भी उपस्थित रहें।
इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया ने 35 करोड़ का ऋण मंजूर किया जिसमें से कृषि क्षेत्र में 20 करोड़ के ऋण का वित्तपोषण किया ।
Comments
Post a Comment