फिल्म निर्देशक सुरेंद्र हीरवाल की टीम द्वारा सेवा सदन के प्रांगण में महामंत्री चौधरी मंगल सिंह का किया सम्मान

 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

उत्तर प्रदेश की होनहार प्रतिभाओं को फिल्म में काम करने का सुनहरा मौका दिया जाएगा-- देसी वुड फिल्म निर्देशक सुरेन्द्र हीरवाल

गाजियाबाद। सेवा सदन के प्रांगण में महामंत्री चौधरी मंगल सिंह जी की उपस्थिति में फिल्म निर्देशक सुरेंद्र हीरवाल ने अपनी आने वाली फिल्म डेंजर ब्याज खोर की रूपरेखा प्रस्तुत की,और घोषणा की कि देसी वुड के बैनर के अंदर बनने वाली यह फिल्म एक ऐसी फिल्म है जिसमें डेंजर ब्याज खोर की भूमिका वह स्वयं निभाएंगे और यह एक ऐसी चैलेंजिंग भूमिका है जिसमें एक ऐसे ब्याज खोर हैं जो कि ब्याज लेते हैं और किसी भी हद तक जा अपनी ब्याज लेने की आदत को पूरा करते हैं और किस-किस तरह से अपने खतरनाक मंसूबों को पूरा करते हैं और फिल्म की हीरोइन है तबिशा,जो कि अपनी भूमिका को लेकर बहुत उत्साहित थी उन्होंने बताया कि वह इस फिल्म में एक पतिव्रता नारी की भूमिका में दिखाई देंगी जो कि अंत तक अपने पति के हर गलत और सही निर्णय का समर्थन करती है और उनके विपरीत फिल्म में उनके पति की भूमिका में एस कुमार दिखाई देंगे जो कि अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए समय-समय पर ब्याज पर पैसा लेते रहते हैं जिससे कि उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और वह किस तरह से डेंजर ब्याज खोर से ऋण लेते हैं और मुश्किलों के भंवर में फंसते चले जाते हैं फिल्म की कहानी काफी रोचक और एंटरटेनिंग है

 जो कि काफी धमाल मचाएगी। फिल्म के निर्देशक व लेखक सुरेंद्र हीरवाल ने घोषणा की कि इस फिल्म की शूटिंग आने वाली 29 अक्टूबर से सेवा सदन के सहयोग से एनएच 24 महरौली गांव से आरंभ होगी। जिसमें उत्तर प्रदेश की होनहार प्रतिभाओं को सुनहरा मौका दिया जाएगा और उत्तर प्रदेश के 25 शहरों से प्रतियोगियों को बुलवाया जाएगा और चुनी हुई प्रतिभाओं को फिल्म में काम करने का सुनहरा मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सारी प्रक्रिया ख्याति प्राप्त संस्था सेवा सदन से आरंभ होकर सेवा सदन पर ही समाप्त होगी।

 श्री सुरेंद्र हीरवाल जी का यह कदम काफी सराहनीय है क्योंकि उनके अनुसार गाजियाबाद पुराने समय से क्राइम लूट मारी,चोरी, धोखेबाजी के लिए प्रसिद्ध रहा है। परंतु वे इस छवि को बदलकर गाजियाबाद को उत्तर प्रदेश के एक प्रतिष्ठित क्षेत्र का दर्जा दिलवाना चाहते हैं कि यह वह क्षेत्र है जहां न केवल आईएएस, आईपीएस, या नेता चुने जाते हैं बल्कि यहां पर होनहार प्रतिभाओं की भी भरमार है।

 जोकि देसी वुड के अंतर्गत सिद्ध कर दिखाना चाहते हैं कि यह किसी भी मायने में बॉलीवुड या हॉलीवुड से कम नहीं है

 इस अवसर पर सेवा सदन में फिल्म निदेशक सुरेंद्र हीरवाल  फिल्म की नायिका तबिशा और फिल्म के नायक एस कुमार मौजूद थे,उन्होंने चौधरी मंगल सिंह का स्वागत किया,पश्चात सेवा सदन के सभी सदस्यों के द्वारा पुष्पों के गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से गीता चौधरी,प्रिया रानी सरवन कुमार,नज़मा,अनमोल शिन्दे, वासु शर्मा,रीतू अग्रवाल,रेणु तौमर एवं कविता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Comments