शोहेब सलमानी—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। एनबीटीवी भारत न्यूज डिजीटल चैनल का प्रथम स्थापना दिवस समारोह ऑप्यूलेंट मॉल में धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आकर्षण डांस शो स्टॉर ऑफ एनसीआर व फैशन शो मिस्टर एंड मिस उत्तर प्रदेश रहा जिसमें बडी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम आयोजन पत्रकार शोहेब सलमानी और पत्रकार विशाल रावत ने किया कार्यक्रम का संचालन सुपर एंकर नीता भार्गव ने किया समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि शहर विधायक एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग के प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल मेदी वाले पूर्व विधायक सुरेश बंसल वरिष्ठ समाजसेवी रामदुलार यादव वरिष्ठ समाजसेवी विकास बंसल वरिष्ठ भाजपा नेता सिकंदर यादव डायरेक्टर हिमांशु राज शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से जहां बच्चों में छिपी प्रतिभा का विकास होता है, वहीं उनका आत्मविश्वास भी बढता है, जिससे उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलती है। एनबीटीवी भारत न्यूज डिजीटल चैनल एक और जहां खबरों के माध्यम से आम जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं का समाधान कराने का काम कर रहा है, वहीं ऐसे कार्यक्रमों को आयोजन कर प्रतिभाशाली बच्चों व युवाओं को आगे बढने के लिए मंच भी प्रदान कर रहा है। एनबीटीवी भारत न्यूज डिजीटल चैनल का यह प्रयास सराहनीय है और इससे बच्चों व युवाओं में छिपी प्रतिभा को बाहर निकालकर निखारा जा सकेगा। एनबीटीवी भारत न्यूज डिजीटल चैनल को बधाई देने वालों के नाम वीवीआईपी ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण त्यागी समरकूल कंपनी के चेयरमैन संजीव गुप्ता हर्ष e.n.t. हॉस्पिटल स्पेशलिस्ट सर्जन डॉक्टर बृजपाल त्यागी वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत एनडीटीवी भारत न्यूज़ चैनल के संरक्षक योगेश त्यागी मॉडल एवं एक्टर परी चौधरी व्यापारी नेता संजय बिंदल व्यापारी नेता आकाश कटियार पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद और विधायक सुरेंद्र कुमार मुन्नी पूर्व पार्षद रियासुदीन सलमानी बिग बॉस विनर आशुतोष कौशिक बॉलीवुड एक्टर रसद दिलावर खान बॉलीवुड सिंगर आशु पंजाबी हरियाणवी एक्टर सोनू सम्राट हरियाणवी एक्टर शिवानी चौधरी समाजसेवी सोनू बग्गा डॉक्टर हारून भाजपा नेता पंकज त्यागी शहर विधानसभा 56 के विधायक प्रत्याशी प्रदीप पाठक एक्टर चिराग चौधरी नितिन शर्मा सुमित मित्तल एडवोकेट जाकिर हुसैन शकील सलमानी मेरिन सलमानी मीडिया प्रभारी नीरज गोयल भाजपा नेता अनुज मित्तल व्यापारी नेता मोहम्मद गालिब व्यापारी नेता वसीम अली समाजसेवी डॉ हारून नदीम खान आसिफ सलमानी सुनील भाई पत्रकार राजकुमार राणा पत्रकार विजय भाटी पत्रकार सचिन त्यागी पत्रकार अब्दुल पत्रकार सुनील पवार पत्रकार कपिल श्रीवास्तव पत्रकार अमित शर्मा शो मैनेजमेंट गजेंद्र रावत व रोहित राजपूत ने देखा आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में अरशद प्रोडक्शन के डायरेक्टर अरशद खान लवि राज गीता कश्यप मीना थापा हर्ष गुर्जर डांस मैं जजमेंट सोनू एस डी, आकाश, सोनू बी बॉय, दीपक गौतम, ने की फैशन शो में जजमेंट डॉ निधि वर्मा , रुचि बिंदल, राकेश वरुण, ने की कार्यक्रम में पत्रकार शोहेब सलमानी के परिवार से उपस्थित शाहिद सलमानी इकराम सलमानी इरफान सलमानी इमरान सलमानी रियासुद्दीन सलमानी अज्जू सलमानी मनीष कुमार अजीम सलमानी अमन सलमानी रिहान सलमानी फरहान सलमानी वसीम सलमानी समद सलमानी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे फीमेल फैशन डिजाइनर फाएका सलमानी जेंट्स फैशन डिजाइनर सलमान रहे सभी लोगों ने एनडीटीवी भारत न्यूज़ डिजिटल मीडिया को बधाई दी कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया सुपर एंकर नीता भार्गव समाजसेवी विकास बंसल सिंगारीका राहुल मित्तल चिराग चौधरी मिस शिविका को सम्मानित किया गया और पत्रकार सोहेब सलमानी की सराहना की और कहा देश में पहली बार वेब चैनल का स्थापना दिवस इस रूप में बनाया गया है
Comments
Post a Comment