दीपेन्द्र सिंह—उप सम्पादक
गाजियाबाद। वार्ड 72 के पार्षद मनोज गोयल द्वारा जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी में वाटर हार्वेस्टिंग का शुभारंभ किया गया थोड़ी सी बरसात होने पर भी जयपुरिया एनक्लेव कौशांबी में सड़कों पर पानी भर जाता है जलभराव के कारण लोगों का परेशानी उठानी पड़ती थी इसको देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल के प्रयासों द्वारा नगर निगम ने जयपुरिया मैं वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य चालू कराया शहरी क्षेत्रों में वाटर लेवल भी काफी नीचे चला गया है वाटर का संरक्षण हो इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग बहुत अनिवार्य है इस अवसर पर जयपुरिया सोसाइटी की महामंत्री शोभा रानी बरनवाल द्वारा नारियल फोड़कर तथा मिठाई बांटकर इस कार्य का शुभारंभ किया क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति जयपुरिया एनक्लेव के अध्यक्ष अध्यक्ष एस पी सिंह समाजसेवी एसआर सिंह भाजपा नेता अवधेश कटिहार मंडल मंत्री शुभम सिंह रेनू मल्होत्रा नीतू जैन मंजू बेलोनिया रश्मि मेहता निशी जैन मीना गुप्ता इस अवसर पर उपस्थित है
Comments
Post a Comment