समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। भाजपा नेता गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर के नेतृत्व में धपरोला हनुमान मन्दिर पर भंडारे आ आयोजन किया है वेद नागर ने एक हज़ार लोगों को प्रसाद वितरण किया वेद नागर ने बताया हमें गर्व है पटेल जी पर जिन्होंने इस देश को लुटेरों से बचाया ओर हमेशा देश के लिये अपने किसी भी सम्मान व पद का लालच नहीं किया हमें गर्व है हम पटेल साहब जेसी कोम से पैदा है। पटेल साहब को हमेशा याद किया जाना चाहिये कुछ लोग पटेल साहब को मोहरा बनाकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं वो लोग कामयाब नहीं होंगे *
*पटेल साहब की विचार धारा भाजपा की विचार धारा है इस लिये पटेल साहब को मानने वाले लोग भाजपा के साथ ही रहेंगे। साथ में योगी पंडित भूरा त्यागी विरेनदर एडवोकेट मोनू गूर्जर शिष्य राधे श्याम पुरी जी महाराज आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment