धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी) द्वारा स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया।
सरदार पटेल जी के जन्म दिवस समारोह का शुभारंभ करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने कहा पटेल जी ने संपूर्ण भारत को एकता के सूत्र में पिरोकर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण का कार्य आरम्भ किया, उन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए गांधीजी के साथ मिलकर कार्य किया और अंत तक भारत माता की सेवा करते रहे। जन्म दिवस समारोह संबोधित करते हुए पार्टी संयोजक एवं संस्थापक सत्येंद्र यादव ने पटेल जी के बारे मैं बताया कि किस प्रकार महान आत्मा महान कार्य करती हैं कर्तव्य परायणता पटेल जी में कूट-कूट कर भरी थी जिस किसी भी कार्य को हाथ में लेते थे जब तक उसे पूरा नहीं कर लेते थे तब तक वह किसी भी प्रकार से रुकते नहीं थे चाहे उनका वकालत का पेशा हो भारत की आजादी की लड़ाई हो या साडे पांच सौ से अधिक रियासतों को एक करने का लक्ष्य हो।आज भी उनकी कमी हमें महसूस होती है,।
समारोह को सम्बोधित करते हुए रामोतार यादव ने कहा कि जिस प्रकार आज भारत के चारों तरफ अनेक दुश्मन हैं ऐसी स्थिति में हमें सरदार पटेल जी से प्रेरणा लेकर कार्य करना होगा तथा भारत के अंदर भी पटेल जी की तरह दृढ़ता पूर्वक निर्णय लेकर अलगाववादी ताकतों को नष्ट करना होगा लेकिन यह कार्य हम तभी कर पाएंगे जब हमने देश के प्रति सरदार पटेल जैसी निष्ठा होगी
इस अवसर पर सुनील दत्त, दीपक वर्मा, गोपाल सिंह, उदयवीर यादव, योगेंद्र हितैषी, संजय शर्मा, रिंकू दीक्षित, अनिल सिन्हा, उमेश धनंजय कुमार सिंह, विवेक राणा, विकास, राम गोपाल, नसरूद्दीन मलिक, जगदीश गोयल, राजेश यादव, ,वी पी सिंह, बीरपाल यादव, एस एस मरनाल,राजपाल शर्मा,देवेन्द्र शर्मा, पवन कुमार, दीपक कुमार, रिंकू, अक्षय, रोहित आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
Comments
Post a Comment