रोटरी क्लब पिलखुवा सिटी द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत सब खेलो सब जीतो मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजित



राजेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

रोटरी क्लब पिलखुवा सिटी द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत सब खेलो सब जीतो मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया गया रोटरी क्लब पिलखवा सिटी द्वारा दीपावली के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में दूरदर्शन पर प्रसारित कार्यक्रमों की तर्ज पर सब खेलो सब जीतो, जोड़ी कमाल की ,और हम किसी से कम नहीं आदि टाइटल पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें क्लब के सदस्यों के साथ महिलाओं ने बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लेकर खूब उपहार जीते मनोरंजक कार्यक्रम के संयोजक राजेंद्र सिंह राठी ने बताया की इस तरह के कार्यक्रम से प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलता है कार्यक्रम में रितिका  बिंदल, नेहा जैन, दीप्ति गोयल ,गुंजन बिंदल सहित अन्य 22 महिलाओं  और बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर खूब इनाम जीते कार्यक्रम में भाग लेने वाली  आभा गोयल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के मनोरंजक कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए इस तरह के कार्यक्रमों से आपस में एक दूसरे को सहयोग की भावना जागृत होती है हाईवे स्थित गोयल एजेंसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्लब अध्यक्ष सुधीर गोयल सचिव गौरव  बिंदल सहित क्लब  के सदस्यों ने दीप जलाकर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की  इस अवसर पर सुधीर गोयल, गौरव बिंदल ,राजीव मित्तल ,राजेंद्र राठी विशाल सिंगल ,सचिन जैन, प्रवीण गोयल ,महेंद्र सैनी ,गोविंद गर्ग, निपुण जैन ,अभिनव गुप्ता,  मनीष बिंदल ,विपिन प्रताप गुप्ता ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए  कार्यक्रम में डॉक्टर सौरभ गोयल ,डॉ  बीबी सिंह, मनीष बंसल, संजीव मित्तल ,दीपक मित्तल, दीपक गोयल ,मोहित सिंघल ,अमित सिंघल ,गौरव गर्ग ,अंकित गर्ग ,नितिन गोयल, आशीष गर्ग ,राजीव अग्रवाल, प्रेम प्रकाश गुप्ता ,आदि उपस्थित थे

Comments