कैविनेट मंत्री से मिले अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के पदाधिकारी, राणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण को लेकर की चर्चा



समीक्षा न्यूज—संवाददाता

शाहजहांपुर।उत्तराखंड सरकार के मंत्री से अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेट कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को लेकर की चर्चा।मंत्री ने प्रतिमा स्थापित करने में पूर्ण सहयोग करने का दिया अश्वासन।

रविवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना पंजीकृत संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव सिंह राणा व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप रघुवंशी के निर्देशन में अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की संयुक्त टीम ने संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी योगेंद्र सिंह की अगुवाई में उत्तराखंड सरकार में कैविनेट मंत्री गणेश जोशी से शिष्टाचार भेट कर उनके शानदार कार्यकाल को लेकर शुभकामनाएं ज्ञापित की।इस दौरान राष्ट्रीय प्रभारी योगेंद्र सिंह ने आगामी दिसम्बर में सहारनपुर के गनेशपुर गांव में होने बाले महाराणा प्रताप की प्रतिमा आवरण कार्यक्रम की कैविनेट मंत्री के साथ विस्तृत चर्चा की।जिस पर कैविनेट मंत्री गणेश जोशी ने संगठन टीम को प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में उपस्थित रहने के साथ ही क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया।साथ ही देहरादून के राजपुर में भी राणाप्रताप की प्रतिमा लगवाने की बात कही।इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता उत्तराखंड नवनीत राणा,प्रदेश सचिव अंकित राणा,जिलाध्यक्ष सहारनपुर रविन्द्र राणा व जिलाध्यक्ष फतेहपुर रिशू सिंह मौजूद रहे।

Comments