कोरोना वैक्शीन पूर्णत: सुरक्षित: अभिषेक शर्मा




समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी संगम विहार मंडल के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल जी द्वारा, मंडल मंत्री व मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा व उनके साथियों सेक्टर संयोजक अरविंद गुप्ता, अजय पंवार, जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो प्रिंस त्यागी, जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो वरुण नागर के नेतृत्व में वार्ड नं 26 स्थिति सोफिया इंटर कॉलेज में एक निशुल्क कोविड 19 वैक्शीनेशन कैंप का आयोजन किया गया ।

कैंप में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए मंडल अध्यक्ष कृष्ण बंसल, महामंत्री कमल प्रकाश, मंत्री व मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से रीबन काट कर कैंप का शुभारंभ किया ।

इस बीच कृष्ण बंसल और अभिषेक शर्मा ने सोफिया इंटर कांलेज  के प्रधानाचार्य श्री सुदेश मोहन शर्मा जी का कैंप के लिए स्थान देने और और समस्त सुविधाओं का प्रबंध करने पर धन्यवाद व्यक्त किया । इसके पश्चात उपस्थित चिकित्सकों को भी धन्यवाद किया और उपस्थित लोगों को वैकशीन की विशेषताएं बताइ । लोगो को बताया कि कुछ असामजिक तत्वो द्वारा वैक्शीन को लेकर गलत गलत अफवाहें फैलाई जा रही है उनको नजरंदाज करते हुए अपने व अपने देश के बारे में सोचते हुए वैक्शीन को प्राथमिकता देते हुए सभी वैक्शीन लगवाएं और लोगो को भी लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें । कोरोना वैक्शीन शत प्रतिशत सुरक्षित है ।

इस बीच "सेवा ही समर्पण अभियान" के अंतर्गत उपस्थित लोनी विधानभा संयोजक आई टी विभाग शानू वर्मा सहित, अन्य लोगो ने भी कई तरह से भिन्न भिन्न कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपनी अपनी कुशलता अनुसार सेवा की ।

Comments