5 दिसम्बर को होगा गुलमोहर एन्क्लेव में कार्यकारिणी चुनाव



समीक्षा न्यूज संवाददाता

गाजियाबाद। महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए की कार्यकारिणी समय सीमा पूरी होने पर भंग हो गई। नई कार्यकारिणी के गठन के लिए रविवार को सोसायटी में आम सभा बुलाई गई। आम सभा के दौरान सोसायटी के उन लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई जिनका कोरोना महामारी की चपेट में आने के कारण निधन हो गया था। आम सभा में सचिव जीसी गर्ग द्वारा वर्ष 2020-21 का आय व्यय का ब्यौरा पेश किया गया जिसे सभी लोगों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। साथ ही आम सभा में आगामी 5 दिसम्बर को होने वाले कार्यकारिणी चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी भी नियुक्त किये गए। चुनाव अधिकारी के तौर पर राजीव चतुर्वेदी, रेखा विजय, राजीव अग्रवाल व एसएल शर्मा को नियुक्त किया गया। पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव तक वर्तमान कार्यकारिणी ही कार्यवाहक के रूप में कार्य करेगी। कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेन्द्र राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी में फ्लैट के स्वामी ही चुनाव लड़ सकेंगे। आम सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने किया। इस मौके पर सुरेंद्र राजपूत मनवीर चौधरी जी सी गर्ग एके जैन पूनम जैन सुनीता भाटिया अमित सिंघल बी दयाल विनम्र जैन गौरव बंसल एमएन भार्गव वीके जैन आर जी मित्तल यशपाल खुराना राहुल शुक्ला अनिल गुप्ता आलोक मिश्रा कन्हैयालाल बी के दुबे राहुल त्यागी आदि मौजूद रहे।

Comments