समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। प्रथम वर्ल्ड ऑनलाइन ई-काता कराटे चैंपियनशिप में गाजियाबाद के 5 खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 स्वर्ण व 3 रजत पदक के साथ कुल 6 पदक जीतकर जनपद, राज्य व देश का नाम रोशन किया।
देश का गौरव बढ़ाने पर आज राष्ट्रपति पदक से सम्मानित माननीय श्री वीके अग्रवाल जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन अग्रसेन वाटिका में किया और खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर मेडल,सर्टिफिकेट देकर भव्य सम्मानित किया व खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ियों पर गर्व है और हम आगे भी ऐसे ही आशा करते हैं कि खिलाड़ी देश के लिए खेलते हुए पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाते रहेंगे।
उत्तर प्रदेश आशिहारा कराटे सी- फोर्स के अध्यक्ष व तकनीकी निदेशक तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस 4 दिवसीय अंतराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन मास्टर केशव कराटे अकैडमी तेलंगाना द्वारा किया गया था । उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में साउथ फ़िल्म के सुपरस्टार डॉ. सुमन तलवार जी का काफी सहयोग रहा। जिसमें कुल 30 देशों के 2300 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। भारत देश के साथ नेपाल,ईरान,उज़्बेकिस्तान,रूस,बांग्लादेश,इराक,श्रीलंका, भूटान, आदि शामिल हैं। जिसमें गाजियाबाद , उत्तर प्रदेश के मुख्य परशिक्षक तरुण शर्मा ने खुद इस प्रतियोगिता में भाग लिया और मास्टर काता व वेपन्स काता में 2 स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही उनके शिष्यों ने भी गौरव बिष्ट ने स्वर्ण पदक और शगुन नागर, अश्मिता सिंह, शुभ नागर ने भी अपने अपने कैटेगरी में रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। सभी खिलाड़ियों का मेडल व सर्टिफिकेट आयोजक द्वारा कोरियर से उनके आवास स्थान पर भेजा गया ,जिसके बाद आज सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के साथ सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर रेशम शर्मा, डॉ. वीके शर्मा (हनुमान), यूएस गर्ग, डीके मित्तल, अजय अग्रवाल, बसन्त मोहन अग्रवाल, श्याम सुंदर गुप्ता, मयंक अग्रवाल आदि ने भी खिलाड़ियों का मालार्पण कर स्वागत व उत्साहवर्धन किया ।
Comments
Post a Comment