वाचस्पति रयाल—समीक्षा न्यूज
लीला के भव्य मंचन को कमेटी को दिया जाएगा पूरा सहयोग-पंवार
दर्शकों का सहयोग बढ़ाता है कलाकारों का आत्मविश्वास-जोशी
नरेंद्र नगर। यहां स्थित पालिका के रामलीला मैदान में प्रभु राम की 63 वीं लीला का भव्य मंचन रविवार से प्रारंभ हो गया है। लीला मंचन के प्रथम दिन पंडित हितेश जोशी द्वारा विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना व बाल कलाकारों द्वारा आरती-वंदना कर लीला का शुभारंभ किया गया। लीला के शुभारंभ के मौके पर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने अपने संबोधन में लीला कमेटी के प्रयासों और एक माह तक कलाकारों द्वारा किए गए रिहर्सल की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रभु राम की लीला अनूठी है,वे भारतीय सभ्यता और संस्कृति के आदर्श हैं। उन्होंने कहा जो मन में मर्यादा बसा ले, राम उसी के जीवन में बसते हैं।राम भारतीय मूल्यों के प्रतीक हैं। पंवार ने कहा प्रभु राम की लीला के मंचन से बड़ा कोई और यज्ञ नहीं हो सकता। उन्होंने लीला कमेटी/कलाकारों व श्रद्धालुओं को प्रभु राम की लीला के सफल मंचन की शुभकामनाएं देते हुए,इस कार्य में कमेटी को पूर्ण सहयोग देने का वचन दिया है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी ने नगर पालिका सहित कमेटी के समस्त पदाधिकारियों/सदस्यों,कलाकारों तथा दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से प्रभु राम की लीला का मंचन बरसों से निरंतर जारी है। श्रद्धालु दर्शकों की बढ़ती भीड़ कमेटी और कलाकारों का उत्साहवर्धन करती है। उन्होंने श्रद्धालु दर्शकों से अपील की है कि वे प्रभु राम की लीला का मंचन देखने ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और प्रभु राम के चरित्र से प्रेरणा लें। लीला कमेटी को सहयोग का वचन देने पर उन्होंने पालिका अध्यक्ष पंवार का भी आभार जताया। रामायण के पारखी ऋतुराज सिंह नेगी ने श्रद्धालु दर्शकों को पहले दिन की लीला को सविस्तार समझाते हुए कहा कि प्रभु राम की महिमा इतनी अपार है कि मुस्लिम देश होने के बावजूद इंडोनेशिया में प्रभु राम की लीला का मंचन बड़े उत्साह व सद्भाव के साथ किया जाता है। लीला के प्रथम दिन नारद मोह, रावण तप, पृथ्वी विचार, रावण राज्य व कैलाश लीला से लेकर राम-सीता जन्म के दृश्यों का मार्मिक मंचन किया गया। नारद की भूमिका में आशीष बिजल्वाण,विष्णु की भूमिका में हितेश जोशी, शिव की भूमिका में पवन ड्यूँडी, रावण की भूमिका में धूम सिंह नेगी,पार्वती की भूमिका में रिया सजवाण तथा लक्ष्मी के भूमिका में अभिनव पुंडीर आदि पात्रों की शानदार अभिनय का दर्शकों ने जमकर प्रशंसा की है। इस मौके पर रमेश असवाल,नरपाल सिंह भंडारी, दिनेश कर्णवाल,पूर्व पालिका सभासद सरिता जोशी,भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेखा राणा ,सुरेन्द्र थपलियाल,महेश गुसाईं,दर्शन लाल शाह,प्रकाश ड्यूँडी,मनोज गंगोटी, सभासद मनवीर सिंह नेगी, राकेश बहुगुणा,जय सिंह आदि थे। लीला का संचालन शिक्षक महेश गुसाईं ने किया।
No comments:
Post a Comment