गेझा गांव सेक्टर 93 में किसान के घर तोड़ने पहुंचे प्राधिकरण की टीम का सपा व किसान नेताओं ने किया जमकर विरोध





दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

नोएडा। सेक्टर-93 स्थित गेझा गांव में शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम अनिल पाल नामक किसान के घर तोड़ने पहुंची। जैसे ही यह जानकारी किसान नेताओं और सपा नेताओं को पहुंची वह अनिल पाल के घर पहुंचेऔर तोड़फोड़ का काम रुकवाया। किसान नेता सुखबीर खलीफा, सुधीर चौहान , गौतम अवाना,और सपा के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान विधानसभा प्रत्याशी सुनील चौधरी ने, कवित गुर्जर, सुमित अंबावत, योगेश भाटी, अतुल यादव, शमशाद और अमित भाटी मौके पर पहुंचे और प्राधिकरण के कार्य का विरोध किया। पआाधिकर को पीछे हटना पड़ना। पुलिस जो किसान नेता और पकड़कर ले गई उसे भी छोड़ना पड़ा। एक तरफ प्राधिकरण किसानों से वार्ता की बात करती है। कुछ मांगों को मान लिया गया है। वहीं किसानों के घर तोड़े जा रहे है। सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा कि प्राधिकरण की गुंडा गर्दी सपा नहीं चलने देगी। जरूरत पड़ेगी तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। किसानों के साथ सपा हमेशा खड़ी है। जहां प्राधिकरण का बिल्डोजर पहुंचे। वह और पार्टी बिल्डोजर के आगे- आगे आने का काम करेंगे। आगामी चुनाव में किसान, जनता, बेरोजगार और महिलाएं भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे। भाजपा  झूठों की पार्टी है। इस सरकार में जहां युवा बेरोजगार है। वही किसान सड़कों पर है। मगर सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की मांग पूरा करने में लगी है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई चरम पर है। खाद्य पदार्थों के दाम बढ़े हैं। इससे लोग भूखों मरने पर मौजूद हैं। मगर सरकार सिर्फ हाथ पर हाथ धरे बैठी है सरकार।

प्रेषक......

गौरव कुमार यादव (मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर)9990377365

Comments