साहिबाबाद विधानसभा टिकट पर है मारामारी किस्मत किसका देगी साथ कौन करेगा साइकिल की सवारी?
धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों में जिसमें इस बार साहिबाबाद विधानसभा सीट पर सभी दलों की प्रत्याशियों की नज़र है।
भाजपा विधानसभा भावी प्रत्याशी के लिए भी अनेक चेहरे सामने आ रहे है अब देखना यह है कि भाजपा किसे अपना उम्मीदवार बनाती है। देखते है इस बार मोदी लहर या योगी लहर भाजपा प्रत्याशियों को साहिबाबाद सीट दिलवाती है या नहीं।
वहीं इस बार आम आदमी पार्टी के युवा नेता ललित चौधरी भी अपनी पार्टी का जोर शोर से प्रचार प्रसार कर रहे हैं। साथ ही उनकी मीडिया सहित अनेक संस्थाओं, संघों एवं संगठनों में भी अच्छी पकड़ है। जिसका उनकी पार्टी को फायदा मिलेगा। देखा जाये तो उन्हीं के नेतृत्व में साहिबाबाद व गाजियाबाद विधान सभा में आम आदमी पार्टी का नाम हो रहा है। साहिबाबाद से डॉ.छवि यादव विधानसभा प्रत्याशी है।
कांग्रेस पार्टी व साहिबाबाद क्षेत्र से उनके प्रत्याशी अभी तक ठंडे बस्ते में नज़र आ रहे हैं ना तो किसी विधानसभा प्रत्याशी का नाम आ रहा है और पार्टी या कार्यकर्ताओं द्वारा कोई खास प्रचार प्रसार किया जा है।
अब बात करते हैं समाजवादी पार्टी की जिसका साहिबाबाद विधानसभा खूब प्रसार प्रसार हो रहा है। जगह जगह आपको साहिबाबाद सपा विधानसभा भावी प्रत्याशी के बोर्ड नज़र आ जायेगे गली गली, कूचें कूचें में छोटे बड़े बोर्ड लगे हुए हैं। किन्तु समाजवादी पार्टी किसे टिकट देगी इसका पता नहीं। वैसे तो मुख्य नामों में मनमोहन झा गामा, शहाबुद्दीन सैफी, वीरेन्द्र यादव व अमरपाल शर्मा मुख्य है। अब इन प्रत्याशियों के बारे में बात करें तो
मनमोहन झा गामा पिछले कुछ सालों से लगातार गैस, पेट्रोल, टूटी सड़कों, मंहगाई, गंदगी सहित अनेक मामलों को लेकर राज्य सरकार और केन्र्द सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नज़र आ रहे थे किन्तु कोरोना काल से वे बहुत कम ही मीडिया में नज़र आये। चर्चा ए आम है कि वे विधानसभा टिकट के लिए मुख्य दावेदारों में से एक हैं।
शाहबुद्दीन सैफी पार्टी में एक कर्मठ और जूझारू नेता हैं और पार्टी के मुख्य कार्यक्रमों में मौजूद रहत है और हाइकमान द्वारा दिये गये आदेशों को पूरी निष्ठा के साथ पालन करते हैं। भावी विधानसभा चुनावों के लिए उन्होने साहिबाबाद क्षेत्र की अधिकतर कॉलोनियों में सड़को पर मेन रोड़ पर आदि जगहों पर अपने विधानसभा सपा प्रत्याशी के बोर्ड लगा रखे है। जाहिर सी बात है कि उन्हे टिकट मिलने की उम्मीद है इसीलिए वे अपना प्रचार प्रसार कर रह है।
वीरेन्द्र यादव एडवोकेट जिला महासचिव समाजवादी पार्टी गाजियाबाद हैं जो कि सपा वरिष्ठ नेता रामदुलार यादव के सुपुत्र है। रामदुलार यादव समाजवार्दी के कर्मठ, कर्तव्य परायण, जूझारू, सामाजिक, मिलनसार एवं पार्टी हितैशाी नेता हैं और उनके दोनो पुत्र वीरेन्द्र यादव और धीरेन्द्र यादव भी युवा सपा नेता है। वीरेन्द्र यादव लगातार किसी न किसी कार्यक्रम के माध्यम से मीडिया में छाये रहते है शायद ही कोई ऐसा सप्ताह जाता होगा जिस दिन इनकी खबरें आपकों मीडिया में न मिले। वीरेन्द्र यादव ने भी सपा विधानसभा प्रत्याशी के बैनर पूरे साहिबाबाद क्षेत्र में लगवा रहे हैं साथ ही साथ वे लगातार पार्टी का प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं। गाजियाबाद समाजवार्दी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ वे मिलनसार एवं भाईचारे पूर्ण रहते है। उनके कार्रालय पर लगातार कोई ना कोई कार्यक्रम होता रहता है।
अमरपाल शर्मा पूर्व विधायक साहिबाबाद क्षेत्र है। अमरपाल शर्मा बसपा से साहिबाबाद क्षेत्र के पूर्व विधायक रह चुके है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठनबंधन के बाद कांग्रेस से मिली टिकट पर वे पिछली विधानसभा सीट हार गये थे। अब अमरपाल शर्मा समाजवादी पार्टी में हैं और समाजवादी पार्टी में साहिबाबाद विधानसभ सीट के प्रबल दावेदार भी हैं। साथ ही उनके पास साहिबाबाद क्षेत्र से अपनी सीट का निकालने का भी पुराना तर्जूबा है।
अब देखना है कि इस बार साहिबाबाद सीट से कितने दावेदार मैदान में आते है।
Comments
Post a Comment