आर्य नेता,समाजसेवी अनिल आर्य का जन्मोत्सव सोल्लास सम्पन्न




समीक्षा न्यूज संवाददाता   

अनिल आर्य का व्यक्तित्व सबको आकर्षित करता है - योगेश वर्मा(नेता सदन एन एम सी डी)

अनिल आर्य की कर्मठता अविरल निरंतर है -डॉ. महेन्द्र नागपाल(पूर्व विधायक)

सोमवार। केन्द्रीय आर्य युवक परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल आर्य के जन्मोत्सव पर आर्य समाज अशोक विहार फेज-1,दिल्ली में भव्य समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य नेता प्रेम सचदेवा ने की ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपने संदेश में कहा कि समाजसेवा और परहित की भावना के साथ आप कार्य कर रहे हैं आपके सद प्रयासों को नमन है ।

बीजीपी नेता योगेश वर्मा (नेता सदन,एन एम सी डी) ने कहा कि अनिल आर्य जी को मै पिछले 30 वर्षो से देख रहा हूँ उनकी कार्य करने की शैली बेमिसाल है,आपका व्यक्तित्व सबको अपना बना लेता है ।

पूर्व विधायक डॉ. महेन्द्र नागपाल ने कहा कि आपकी कर्मठता लोगो को जोड़ने की कला अदभुत है । जिस कार्य को संभालते है उसे सफल करते है ।

राष्ट्रीय मंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि अनिल आर्य जी से सामाजिक कार्य करने की हम सब प्रेरणा लेते हैं।निगम पार्षद मंजू खंडेलवाल व आजादपुर सब्जी मंडी के नेता सुरेंद्र कोहली ने भी बेजोड़ व्यक्तित्व का धनी बताया । 

आर्य गायक नरेन्द्र आर्य सुमन व प्रवीन आर्या के मधुर संगीत पर सब झूम रहे थे । कार्यक्रम का कुशल संचालन दुर्गेश आर्य ने किया ।

आर्य नेता जीवन लाल आर्य,धर्मपाल परमार(पी एम ओ),ओम सपरा, लायन प्रमोद सपरा, नरेंद्र गांधी,वेद प्रकाश,विनोद कालरा, संजीव महाजन,अरुण आर्य,सुरेश आर्य,के के सेठी,गोपाल आर्य,वेदप्रकाश आर्य,यशोवीर आर्य,देवमित्र आर्य,उषा आहूजा,राजकुमार भंडारी, सोहन लाल आर्य,सतीश नागपाल, महेंद्र नागपाल, नेत्रपाल आर्य,सत्यपाल गांधी,डिम्पल भंडारी,संजय आर्य,वेद खट्टर, हरिओम दलाल,बृजमोहन गर्ग,समीर सहगल,राजरानी अग्रवाल, राकेश आर्य ,कविता आर्या आदि ने अपनी शुभकामनाओ के साथ दीर्घ आयु व स्वस्थ जीवन के लिए कामना की । एमिटी शिक्षण संस्थान नोएडा के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार चौहान ने भी शुभकामनाएं प्रदान की । वैदिक विद्वान आचार्य नरेन्द्र मैत्रेय, आचार्य गवेन्द्र शास्त्री,आचार्य सतीश शास्त्री के प्रवचन हुए ।

कर्मठ कार्यकर्ता देवेन्द्र भगत,विक्रांत चौधरी, अरुण आर्य,माधवसिंह, शिवम मिश्रा, वरुण आर्य,प्रदीप आर्य,संतोष शास्त्री,संजय शर्मा,वंदना कोहली,सुनील खुराना,सुदेश भगत,रामचंद्र सिंह आदि व्यवस्था संभाल रहे थे । "कोरोना गो उत्सव" के रूप में कार्यक्रम अत्यंत उत्साह के साथ संम्पन्न हुआ । दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के दूर दूर से सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया ।

Comments