सुनील चौधरी ने विभिन्न छठ घाटों का दौरा कर देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं




दीपेन्द्र सिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी छठ पूजा के शुभ अवसर पर आज नोएडा के विभिन्न छठ घाटों का दौरा किया और लोगों से मिलकर उनको छठ पूजा की शुभकामनाएं दी, इसी क्रम में वह सेक्टर 71 के छठ घाट पर पहुंचे, सुनील चौधरी ने कहा कि शिव शक्ति अपार्टमेंट सेक्टर 71 में विगत 21 सालों से जहां पर छठ पूजा का आयोजन होता था जहां नोएडा के लगभग 100000 लोगों की आस्था जुड़ी हुई थी उस स्थान को नोएडा प्राधिकरण ने वर्तमान भाजपा सरकार के निर्देशानुसार निजी बिल्डर को बेचकर लोगों के भावना के साथ खिलवाड़ किया है वर्तमान सरकार जिस प्रकार धर्म के नाम पर वोटों का व्यापार करती है फिर भी उन्होंने लोगों की धार्मिक भावना को नहीं समझा और 21 साल से जिस स्थान पर लोगों की आस्था जुड़ी हुई थी उसको निजी बिल्डर को बेचने का काम किया वही नोएडा ग्रामीण के पूर्व अध्यक्ष रेशपाल अवाना ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोग इसका जवाब वर्तमान सरकार को जरूर देंगे, वर्तमान सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के साथ हैं गरीब, मजदूर ,किसान ,व्यापारी ,छात्र सब लोग वर्तमान सरकार की नीतियों से परेशान है वही मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता गौरव कुमार यादव ने कहा कि जहां-जहां घाटों पर सुनील चौधरी गए वहां पर लोगों ने बड़े दिल से उनका स्वागत किया सम्मान किया और सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि इस बार हम समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से नोएडा विधानसभा 61 से जिताने का काम करेंगे, वर्तमान सरकार के विधायक ने सिर्फ लोगों को चलने का काम किया कहीं पर कोई विकास नहीं किया गया पूरे 5 साल बीतने को हैं लेकिन नोएडा का प्रत्येक गांव वर सेक्टर विकास से कोसों दूर है, आज शामिल मुख्य सुनील चौधरी ,रेशपाल अवाना, सुमित अंबावत ,कवित गुर्जर, अमित भाटी ,गौरव कुमार यादव, वीर बहादुर, सुशीला भारती , अतुल यादव, राजेश ,मुमताज मुख्य रूप से मौजूद रहे

प्रेषक.... 

गौरव कुमार यादव (मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर)9990377365

Comments