धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड- 76, वैशाली सेक्टर-3 में माल के सामने डबल रोड को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण पूर्ण कराकर पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने उक्त मार्ग को वैशालिवासियो को समर्पित किया।
पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के कोटे से थापर अर्था व एपेक्स के मध्य स्थित सड़क पर जल निकासी हेतु नाली व आर॰सी॰सी सड़क का निर्माण पूर्ण होने पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौरव सोलंकी ने नारियल तोड़कर व रिबन काटकर सम्मानित निवासियों की मोजूदगी में वैशाली के निवासियों को सड़क समर्पित की। इस मौक़े पर गौरव सोलंकी ने बताया वार्ड 76 के सम्पूर्ण विकास के लिए एक योजनाबद्ध तरीक़े से काम हो रहा है उसी क्रम में यह सड़क व नाली के निर्माण का कार्य पूर्ण कराया है। इस मोके पर वैशाली जैन मन्दिर के अध्यक्ष महीम जैन, भाजपा एससी मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष राहुल कनौजिया, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष नवीन चौहान, मंडल मंत्री राकेश पाण्डेय, बूथ अध्यक्ष पंकज सिंह, बूथ अध्यक्ष राहुल दीक्षित, योगेश गम्भीर जी, अंकुर जैन, पंकज यादव, वारीश जैन, विकास पहिवाल, साहिल खान, नीरज पाण्डेय, गुड्डू, राहुल कुमार आदि निवासी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment