समीक्षा न्यूज संवाददाता
लोनी। अखिल भारतीय अमन कमेटी के प्रदेश कार्यालय इंद्रापुरी पर एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमे पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद कुमार गुप्ता जी का प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर के सक्सेना जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कन्नौजिया जी, प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र सक्सेना जी और जिला गाजियाबाद के पदाधिकारीगण ने फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया l
पार्टी के संस्थापक और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पन्नालाल शर्मा जी के निधन के बाद राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्यों की बैठक में सभी के एक मत से श्री विनोद कुमार गुप्ता जी को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया l
श्री गुप्ता जी ने सभी का धन्यवाद किया और पार्टी की गतिविधियों को पूर्ण रूप से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया और तन मन धन से पार्टी को सहयोग करने की बात की l मीटिंग में पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्री सक्सेना जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कन्नौजिया जी और प्रदेश महासचिव श्री सक्सेना जी ने मिशन 2022 को टारगेट करते हुए पार्टी की गतिविधियों को आगे बढ़ाने की बात कहीं और अन्य विषयों पर चर्चा की l
मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद कुमार गुप्ता जी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर के सक्सेना जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश कन्नौजिया जी, प्रदेश मुख्य महासचिव दीपांशु राय, प्रदेश महासचिव श्री राजेंद्र सक्सेना जी, गाजियाबाद जिलाध्यक्ष श्री उत्तम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष श्री जगदीश रावत, जिला सहसचिव श्री महिपाल शर्मा, वार्ड अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार, श्री संतोष मौर्या, पार्टी के साथ जुड़े नए पदाधिकारी श्री राम प्रकाश वर्मा जी, श्री घनश्याम जी, श्री मलिक जी उपस्थित रहे l
Comments
Post a Comment