कांग्रेस नेता मौहम्मद नौशाद ने दीपावली पर बांटे उपहार, दिया भाईचारे का संदेश



धनसिंह—समीक्षा न्यूज  

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के नगर निगम गाजियाबाद वार्ड 44 निवासी मौहम्मद नौशाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दीपावली के पर्व पर आम जनता सहित अपने कार्यकर्ताओं को उपहार भेंट कर दीपावली का त्यौहार मनाया। उन्होने हिन्दू—मुस्लिम भाई—भाई के संदेश देते हुए कहा कि हम सभी भातर माता के बच्चे है और हमें ईद दीवाली आदि सभी त्यौहारों को मिलजुलकर मनाया चाहिए। इससें ही हमारे अन्दर प्रेम, सौहार्द और एकता की भावना आयेगी। गणमान्य लोगों ने नौशाद जी के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को उनके जैसा होना चाहिए। जिससे सिर्फ हमारी कॉलोनी में ही नहीं अ​पितु पूरे भारत वर्ष सहित सम्पूर्ण विश्व में भाईचारे की भावना हो। मौहम्मद नौशाद ने मिठाई के डिब्बे और कंबल का सेट और कुछ पैसे उपहार स्वरूप बांट और सभी से एकता और शांति के साथ जीवन यापन करने की अपील की।

उपस्थित सभी लोगों एवं सभी कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद नौशाद दीपावली की शुभकामनाऐं दी और उन्हे कोटि ​कोटि धन्यवाद दिया और उनके विचारों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर दीप सिंह, रिशु, परवेज आलम, शमशाद सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




Comments